Hanuman Beniwal के गढ में पीएम मोदी की 28 जुलाई को प्रस्तावित रैली क्यों हुई रद्द, जानिए ये बड़ा कारण

3
Hanuman Beniwal के गढ में पीएम मोदी की 28 जुलाई को प्रस्तावित रैली क्यों हुई रद्द, जानिए ये बड़ा कारण

Hanuman Beniwal के गढ में पीएम मोदी की 28 जुलाई को प्रस्तावित रैली क्यों हुई रद्द, जानिए ये बड़ा कारण

PM Modi Nagaur rally canceled नागौर : नागौर जिले के खींवसर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 28 जुलाई को होने वाली स्थगित हो गई है। रैली की तैयारियां तेजी से चल रही थी। केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने खींवसर का दौरा भी कर लिया लेकिन सोमवार शाम को अचानक रैली के रद्द होने के समाचार आ गए। पीएम मोदी की रैली के स्थगित होने का कारण बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यवस्तता बताया है। हालांकि बीजेपी नेताओं द्वारा बताया गया यह कारण लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

विरोध के डर से रैली स्थगित होने की चर्चाएं

जैसे ही पीएम मोदी के खींवसर दौरे के समाचार आए। उसी दिन से विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी की रैली का विरोध शुरू कर दिया। जब केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए खींवसर का दौरा किया तो कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। पीएम की रैली के विरोध का समाचार दिल्ली पहुंचा। इसके कुछ देर बाद ही रैली के स्थगित होने के समाचार आ गए। ऐसे में यह चर्चाएं चल रही है कि कहीं विरोध को देखते हुए तो रैली को स्थगित नहीं किया।

हनुमान बेनीवाल के गढ में सेंध की कोशिश

खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल का गढ मानी जाती है। परिसिमन के बाद जब से खींवसर विधानसभा सीट बनी है तब से यहां हनुमान बेनीवाल का ही दबदबा रहा है। दो बार बेनीवाल खुद विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में उनके भाई नारायण बेनीवाल खींवसर से विधायक हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सीट का गठबंधन किया था। कृषि कानून बनाए जाने के बाद देशभर के किसानों ने जब केन्द्र सरकार का विरोध किया। तब हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन तोड़ दिया और केन्द्र सरकार का विरोध करते हुए किसान आन्दोलन में कूद पड़े। अब बीजेपी हनुमान बेनीवाल के गढ खींवसर में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन स्थानीय लोगों ने केन्द्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाकर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध कर दिया।

अब 15 अगस्त के बाद शेखावाटी में होगी पीएम की रैली

खींवसर रैली स्थगित किए जाने के बाद बीजेपी के नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण रैली को स्थगित किया गया है। अब यह रैली 15 अगस्त के बाद होगी। रैली के स्थान भी बदलने की चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली अब नागौर जिले के खींवसर में होने के बजाय शेखावाटी क्षेत्र में होगी। .हालांकि फिलहाल रैली का कोई स्थान तय नहीं हुआ है

Rajasthan : कुलदीप जघीना की हत्या का CCTV, बेखौफ नजर आए हमलावर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News