यूपी में बाढ़ से बेहाल हुए लोग!

729
यूपी में बाढ़ से बेहाल हुए लोग!
यूपी में बाढ़ से बेहाल हुए लोग!

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के कुछ इलाकों में लोग बाढ़ से बेहाल हो गये है। जी हाँ, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो चुकें है। अगर आप या आपके परिजन यूपी के इन इलाकों में रहते है, तो यह खबर आपके लिए है। यूपी के कई इलाकें बाढ़ से ग्रसित हो गये हैं।

खबर के मुताबिक, नेपाल में बहने वाली नदियों की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग अपना-घरबार छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे। जी हाँ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का हवाई से सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यूपी के सीएम आज सुबह 9.30 बजे से 4 बजे तक महाराजगंज, बलरामपुर, कुशीनगर, सीतापुर, बहराइच समेत अन्य बाढ़ प्रभावित जिले का सर्वेक्षण करेंगे और वहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगे।

महाराजगंज में फफेन्दा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से 60 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। यहां के हजारों लोग घर छोड़कर रात बांध पर गुजरने को मजबूर हैं। आलम तो यह है जनाब कि महाराजगंज-फफेन्दा रोड पूरी तरह से डूबा हुआ है जिसकी वजह से आवागमन भी बाधित है। साथ ही बाढ़ की वजह से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है।

यूपी के महाराजगंज के अलावा बलरामपुर में भी लोग बाढ़ से बेहाल हो गये है। बलरामपुर का नेशनल हाईवे बाढ़ के पानी में डूब गया है। इतना ही नहीं बाढ़ की वजह से 400 से ज्यादा गांव प्रभावित है, एनडीआरऍफ़ और एसएसबी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इसके अलावा कुशीनगर जनपद और बिहार सीमा पर नारायणी नदी में नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण पानी का डिस्चार्ज कल देर रात अचानक बढ़ गया, जिसकी वजह से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के हजारों घरों में पानी भर गया है। बाढ़ से प्रभावित गावों के हालात बद से बदतर हो गई है। साथ ही गांव के लोग अपना घर का सामान सर पर लेकर दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं।

यूपी के सीएम योगी आज बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे, जायजा लेने के दौरान योगी आदित्यनाथ का अगला कदम क्या होगा, यह तो खैर वक्त ही बताएगा। बहरहाल, बचाव कार्य प्रगति पर है, लेकिन बाढ़ से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है, जहाँ एक तरफ बाढ़ की वजह से लोग बेघर हुए है तो वहीं दूसरी तरफ खेत-खलिहान पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलेगा।