Heavy Rainfall Warning: IMD ने जारी की 11 से 15 जुलाई तक प्रचंड बारिश की चेतावनी | Heavy Rain Warning In Rajasthan Between 11 To 15 July IMD Weather Update | News 4 Social

12
Heavy Rainfall Warning: IMD ने जारी की 11 से 15 जुलाई तक प्रचंड बारिश की चेतावनी | Heavy Rain Warning In Rajasthan Between 11 To 15 July IMD Weather Update | News 4 Social

Heavy Rainfall Warning: IMD ने जारी की 11 से 15 जुलाई तक प्रचंड बारिश की चेतावनी | Heavy Rain Warning In Rajasthan Between 11 To 15 July IMD Weather Update | News 4 Social

Heavy Rainfall Warning : बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दोहरे तंत्र के कारण अगले 5 दिन राजस्थान के लिए भारी हैं।


Heavy Rainfall Warning:
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दोहरे तंत्र के कारण अगले 5 दिन राजस्थान के लिए भारी हैं। मानूसनी बारिश के साथ टकराए पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी क्षेत्र में नमी का एक बड़ा क्षेत्र बन गया है। इसके कारण मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 11 से 15 जुलाई तक विभाग ने साफ कहा है कि बारिश के दौरान तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहें। दृश्यता भी कम रहेगी। ऐसे में वाहन आदि बहुत संभाल कर चलाएं।

यह भी पढ़ें

6 घंटे में झमाझम बारिश, Yellow Alert जारी, जानें Monsoon पर IMD का ताजा अपडेट

पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदी, नालों और अंडर पास से उचित दूरी बनाए रखें। यहां दुर्घटना हो सकती है। बारिश के दौरान वज्रपात हो सकता है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहें।

यह भी पढ़ें

48 घंटों में होगी 25 जिलों में मूसलाधार बारिश

जयपुर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले चार-पाँच दिन कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिनांक 10 जुलाई को एक- दो स्थानों पर दक्षिणी भागों मे अति भारी बारिश होने की संभावना है।जिलावार चेतावनी के लिए https://mausam.imd.gov.in/jaipur/mcdata/state.pdf देखें

राज्य में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश
Present Meteorological Conditions :
वर्तमान मौसम परिस्थितियों में पिछले चौबीस घंटों में राज्य के अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि सिरोही जिले में अत्यधिक भारी बारिश, अजमेर, करौली व पाली जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश और भीलवाड़ा, भरतपुर, टोंक, सीकर, उदयपुर, बारा, नागौर, सवाईमाधोपुर व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश माउंट आबु तहसील, सिरोही में 231 मिलीमीटर दर्ज की गई है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News