मैसेजिंग एप से हो सकेगा बैंको का लेन-देन ।

765
मैसेजिंग एप से हो सकेगा बैंको का लेन-देन ।

मैसेजिंग एप अब केवल एक दूसरे को सूचनाएं साझा करने का जरिया ही नहीं बल्कि बैंकिंग लेन देन का भी जरिया बन सकेगा । मसिजिंग एप हाइक ने मंगलवार को यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा पेश किया। इसके जरिये लेन-देन बिलकुल मुफ्त होगी। इस मामले में यह बैंकों के भुगतान एप को कड़ी टक्कर देंगे जो इस सुविधा पर शुल्क लगाने की योजना बना रहे है। साथ ही नए भुगतान बैंको को भी इससे कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

ऐसे करेगा काम
यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित है। हाइक मेसेंजर के संस्थापक-सीईओ केविन भर्ती मित्तल ने कहा कि हाइक वॉलेट यस बैंक के साथ काम करेगा । उन्होंने कहा कि हम पिछले छह महीनो से अपने ग्राहकों के लिए नया अनुभव लाने की कोशिश कर रहे है। हाइक 5.0 इस दिशा में बहुत महत्वकांक्षी कदम है।

हाइक में यह ख़ास बात
इसके दस करोड़ से अधिक ग्राहकों को फायदा होगा। इसमें एक बैंक से दूसरे बैंक में धन हस्तांतरण, वॉलेट के माध्यम से धन हस्तांतरण और एप से रिचार्ज इत्यादि की सुविधा मिलेगी।

फेसबुक को छोड़ा पीछे
हाइक पहली ऐसी मेसेजिंग एप है जिसमे मोबाइल भुगतान की सुविधा भी दी गई है । जबकि फेसबुक अपने मैसेजिंग एप व्हाट्सप्प के जरिये इस सुविधा को पेश करने की योजना पहले से बना रही है।

ई-भुगतान बाजार पर नजर
नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में 110 फीसदी का इजाफा हुआ है। डिजी भुगतान की कंपनियों की नजर इसके तेजी से बढ़ते बाजार पर है।

बैंक शुल्क लेने की तैयारी में

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 10 जुलाई से यूपीआई भुगतान पर तीन रूपये शुल्क लेने की घोषणा की थी। हालांकि, फिर बैंक ने इसे स्थगित कर दिया।

ई-भुगतान

भुगतान माध्यम                           वृद्धि (नोटबंदी के बाद से अब तक)
यूपीआई/ भीम एप                         8803%
आधार आधारित                            390%
डेबिट कार्ड                                       350%
एम-वॉलेट                                       104%