Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking News | Patrika

168


Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking News | Patrika

 

सतना। पूर्णिमा के साथ 14 जून को जेठ महीना समाप्त हो गया। 15 से आषाढ़ शुरू हो गया, जो 13 जुलाई तक चलेगा। हिंदू पंचांग अनुसार, आषाढ़ चौथा महीना है। इसी मास से चातुर्मास प्रारंभ होता है। विष्णु एकादशी के दिन से देवी-देवता चार माह के लिए शयन पर चले जाएंगे। देवी-देवताओं के चार माह तक विश्राम में जाने की अवधि तक शास्त्रों के मुताबिक सभी मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं।

चार माह बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवता शयन से उठेंगे, जिसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। इस दिन के बाद फिर से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। अगले मंगलवार को आषाढ़ का पहला मंगलवार होगा। रथ यात्रा महोत्सव पुरी के बाद पन्ना में सबसे ऐतिहासिक है। यहां करीब सवा दो सौ सालों से रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 14 जून को भगवान की स्नान यात्रा के साथ हो गई है। एक जुलाई को भगवान बदलेव, बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ रथ में सवार होकर जनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस माह गुप्त नवरात्र प्रारंभ हो रही है। यह तंत्र-मंत्र व साधना के लिए खास मानी जाती है।

 

इसलिए खास होता है आषाढ़ का महीना

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, माह का सीधा संबंध भगवान शिव से है। उनके साथ भगवान विष्णु की पूजा शुभ माना जाता है। साथ ही इस महीने में जो भी एकादशी, प्रदोष व्रत या मासिक शिवरात्रि आती है, उसका भी विशेष महत्व है क्योंकि एकादशी का सीधा संबंध भगवान विष्णु से है, जबकि प्रदोष व्रत व मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित बहुत ही पवित्र दिन माने जाते हैं। इसके अलावा आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि भी आती है।

 

17 जून: संकष्टी गणेश चतुर्थी
21 जून: कालाष्टमी
24 जून: योगिनी एकादशी
26 जून: प्रदोष व्रत
27 जून: रोहिणी व्रत, शिवरात्रि का महीना
29 जून: अमावस्या
30 जून: गुप्त नवरात्र शुरू चंद्रदर्शन
1 जुलाई: जगन्नाथ रथ यात्रा
3 जुलाई: वरद चतुर्थी, सेंट थॉमस डे
8 जुलाई: भड़ली नवमी, गुप्त नवरात्र का समापन
9 जुलाई: आशा दशमी
10 जुलाई: चातुर्मास प्रारंभ, देवश्यनी एकादशी, बकरीद ईद-उल-अजहा,
11 जुलाई: वामन द्वदशी, मंगला तेरस, जया पार्वती व्रत शुरू, प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
13 जुलाई: सत्य व्रत, व्यास पूजा, गुरु पूर्णिमा

देवशयनी एकादशी तिथि प्रारंभ
09 जुलाई 2022, शाम 04:39 बजे से

देवशयनी एकादशी तिथि समाप्ति
10 जुलाई 2022 दोपहर 02:13 बजे तक



Source link