जानिए शुक्रवार किन राशियों के लिए शुभ होगा

497
rashifal
जानिए शुक्रवार किन राशियों के लिए शुभ होगा

मेष राशि

किसी मल्टी नेशनल कंपनी के साथ आपका करियर संभव है. आर्थिक जीवन शानदार रहेंगा. वैवाहिक जीवन में सुधार होगा, अगर आपका धन कहीं रूका हुआ है, तो अपको मिल सकता है. सेहत में सुधार होगा. अपनी सेहत के कारण आपके जीवन में निखार आयेगा.
आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 1 है.

वृषभ राशि
आपके करियर में सुधार होगा या यूं कहें कि सफलता मिलेगी. उपहार मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. आपके परिवार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. क्योंकि आपको सेहत से संबंधी परेशानी रह सकती है.
आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 9 है.

मिथुन राशि
किसी खास शख्स से मुलाकात हो सकती है. या फिर किसी पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. लम्बे बक्त तक रूकी हुई परेशानी जल्द ही ठीक करने की जरूरत है. सेहत का खास ध्यान रखें. किसी भी वाद विवाद से बचें. इसके लिए आप दही का दान कर सकते है.
आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 6 है.

कर्क राशि
कारोबार से संबंधिक कर्यो में आप उन्नति पा सकते है. किसी प्रिय मित्र से मिल सकते है. धन की प्राप्ति होगी. परिवारवालों और समाज से मान-सम्मान मिलेगा. वाहन चलाने में सावधानी वरते. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
आपका शुभ रंग काला और शुभ अंक 3 है.

सिंह राशि
नई संपत्ति खरीद सकते है आपकी नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है, लेकिन ध्यान रहे कि धन का लेन-देन सावधानी से करें. क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. आर्थिक मामलों में किसी तरह की कोई लापरवाही न वरते. सेहत में सुधार रहेंगा. इस समय आप पूरी तरह फिट महसूस करेंगे.
आपका शुभ रंग बादामी और शुभ अंक 4 है.

imgpsh fullsize anim 21 3 -

कन्या राशि
नौकरी में अपने प्रयासों के द्वारा आप सफलता अर्जित कर सकते हैं. आपके परिवार में सुभ कार्य होने की पूरी संभावना है. अपने खान- पान का ध्यान रखें. सेहत में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सराहनीय होगा.
आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 2 है.

तुला राशि
आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में स्थिति आपके पक्ष में आती नज़र आएंगी. परिवारिक जीवन में तनाव देखने को मिल सकते है. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.
आपका शुभ रंग सिल्वर और शुभ अंक 7 है.

वृश्चिक राशि
नौकरी करने वाले निवेश करने का मन बना रहे हैं. आप अपनी मेहनत और प्रयासों से उन्नति करेंगे. आपको संपत्ति का अर्जन होगा. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, साथ ही खान पान का ध्यान रखें.
आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 9 है.

धनु राशि
आपके करियर में बदलाव होगा, अगर आप अपने कार्य में जमकर मेहनत करते है, तो इसका फायदा आपको आगे चलकर मिलेगा. स्थान में परिवर्तन हो सकते है आप अपनी मां का ध्यान रखें. उनकी सेहत खराब हो सकती है.
आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 8 है.

मकर राशि
आर्थिक लाभ के लिए प्रयत्न करना तथा किसी काम को सामान्य स्थिति में आगे बढ़ाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. परिवार वालों का साथ मिलेगा. अगर किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसे ठीक करने का प्रयास करें. संतान की उन्नति हो सकती है. यात्रा करने के योग है.
आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 7 है.

imgpsh fullsize anim 20 5 -

कुंभ राशि
यदि किसी कामकाज को लेकर बहुत बड़े स्तर पर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. तो अभी आपको कुछ और इंतजार करना पड सकता है. सेहत और अपने खान पान का खास ध्यान रखें.
आपका शुभ रंग नारंगी और शुभ अंक 3 है

यह भी पढ़ें : जानिए गुरूवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि
इस समय में आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप किसी कार्य व्यवसाय से जुड़े हैं, तो आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना हो सकती है. लेकिन बड़े स्तर पर कोई काम करने का प्रयास न करें. सेहत का ध्यान रखें
आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 5 है.