ऐसा अस्पताल जहाँ है बीमारी का पता लगाने का सबसे अनोखा तरीका, इलाज़ होता है ऐसे

349

कहते हैं कि विज्ञानं ने मानव जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। विज्ञानं के विकास की अगर बात की जाए चिकित्स्या क्षेत्र में यह अतुलनीय है। डॉक्टर तो विज्ञान पर ही जीते है। सभी बीमारियों का इलाज़ आजकल दवाइयों से होता है। डॉक्टर लोग आपरेशन से पहले जांच परख लेते हैं उसके बाद ही करते हैं। लेकिन तब जानकार हैरानी होती है जब उसी विज्ञानं को मानने वाले डॉक्टर ही अन्धविश्वास में पड़कर झांडफूक में विश्वास करें तो मरीज़ों का क्या हाल हो सकता है। सीधे शब्दों में कहा जाएं तो ज्योतिष और विज्ञान को परस्पर विरोधी माना जाता है। क्योकि मरीज की जांच में जो बीमारी आती है उसी के आधार पर डॉक्टर उनका ईलाज करते है। लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहें हैं जहाँ वो मरीज़ों की बीमारी का पता लगाने के लिए ज्योतिष का सहारा लेते है।

यह जगह कहीं और नहीं भारत के राजस्थान में जयपुर का एक अस्पताल है जहां बीमारियों की जांच और इलाज के लिए ज्योतिष का सहारा लिया जाता है।

Hospital -

जी हां, ये सच है। राजस्थान में ऐसा ही एक अस्पताल है, जहां मरीजों को इलाज तो उम्दा और आधुनिक तरीके से दिया जाता है, लेकिन उनकी बीमारी का पता लगाने के लिए ज्योतिष का सहारा लिया जाता है। इस अस्पताल का नाम यूनीक संगीता मेमोरियल हॉस्पिटल है। यह जयपुर शहर के गोल्ड डिफेन्स कालोनी के बाल्मीकि मार्ग पर स्थित है। हालांकि भले ही यहाँ बीमारी का पता ज्योतिष से लगाया जाता है लेकिन इलाज़ आधुनिक और उत्तम तरीके से किया जाता है।

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि वे मरीजों को न केवल उम्दा इलाज मुहैया कराते हैं, बल्कि कुंडली देखकर जब वे उनकी बीमारियों के बारे में पता लगाते हैं और इस दिशा में इलाज शुरू करते हैं तो मरीजों को भी संतोष होता है। 

अस्पताल के सचिव पंडित अखिलेश शर्मा रोजाना करीब 25-30 मरीजों की कुंडली देखते हैं, जिससे वे उनकी बीमारी के बारे में सटीक पता लगाते हैं और फिर उस दिशा में इलाज शुरू किया जाता है।