7 साल में तीन गुना बढ़ी अमित शाह की कमाई

219

अमित शाह ने शनिवार को अपना नामांकन गांधीनगर सीट से किया. नामांकन पत्र में सभी उम्मीदवारों को अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होता है.

साल 2012 में राज्यसभा से अपना नामांकन करते समय अमित शाह ने अपनी सालाना आय 43 लाख 68 हज़ार 450 रूपये बताई थी, और अपनी पत्नी सोनल शाह की आय करीब 1 करोड़ 5 लाख 84 हज़ार 450 रूपये दिखाई थी. बताया जा रहा है कि पिछले 7 सालों में अमित शाह की संपत्ति तीन गुना बढ़ी है. उनके हलफनामे से पता चलता है कि, अमित शाह और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति जो कि 2012 में लगभग 11 करोड़ रूपये के करीब थी वो 2019 में लगभग 38 करोड़ के लगभग हो गयी है. हालांकि इन संभी संपत्तियों में पैतृक संपत्ति और गहनों इत्यादि का मूल्य भी शामिल होता है.

Wealth -

सूत्रों के मुताबिक इन 38 करोड़ में तकरीबन 23 करोड़ की संपत्ति विरासत में मिली है, और पूरी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा इसमें शामिल किया गया है. अमित शाह और उनकी पत्नी की आमदनी का ब्यौरा आयकर विवरणिका से मिला है. ये सारी सूचनाये अमित शाह के नामांकन पत्र भरते वक़्त मीडिया के हाथ लगी है.