Indore: आंखों में रोशनी नहीं, कोडिंग की स्पीड देख माइक्रोसॉप्ट वाले दंग, यश को मिला 47 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर

86
Indore: आंखों में रोशनी नहीं, कोडिंग की स्पीड देख माइक्रोसॉप्ट वाले दंग, यश को मिला 47 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर

Indore: आंखों में रोशनी नहीं, कोडिंग की स्पीड देख माइक्रोसॉप्ट वाले दंग, यश को मिला 47 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर

इंदौर: कोमा की जन्मजात बीमारी के कारण इंदौर (indore software engineer Yash Sonakia success story) के यश सोनकिया की आंखों की रोशनी आठ साल की उम्र में पूरी तरह चली गई थी, लेकिन इससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का उनका सपना जरा भी धुंधला नहीं पड़ा। अब दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें करीब 47 लाख रुपये के पगार पैकेज वाले रोजगार की पेशकश की है। यश सोनकिया की आंखों में रोशनी नहीं है लेकिन कोडिंग स्पीड से आईटी कंपनी के लोग हैरान रह गए थे। इसके बाद कंपनी की तरफ से उन्हें यह ऑफर मिला है।

शहर के श्री जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से यश ने बीटेक किया है। 2021 में बीटेक क्लियर होने के बाद 47 लाख रुपये का उन्हें माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ऑफर मिला है। 25 वर्षीय सोनकिया ने बताया कि वह यह प्रस्ताव कबूल करते हुए इस कंपनी के बेंगलुरु स्थित दफ्तर से बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जल्द ही जुड़ने जा रहे हैं, हालांकि शुरुआत में उन्हें घर से ही काम करने को कहा गया है।

अपनी उपलब्धि के बाद यह दृष्टिबाधित युवा मीडिया की सुर्खियों में आ गया है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने की उसकी राह जाहिर तौर पर आसान नहीं थी। उन्होंने बताया कि विशेष तकनीक वाले स्क्रीनरीडर सॉफ्टवेयर की मदद से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने नौकरी ढूंढनी शुरू की। मैंने कोडिंग सीखी और माइक्रोसॉफ्ट में भर्ती की अर्जी दी। ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद मुझे माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चुना गया है।

आठ साल की उम्र में चली गई रोशनी
सोनकिया के पिता यशपाल सोनकिया शहर में एक कैंटीन चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के जन्म के अगले ही दिन उन्हें पता चला कि उसे ग्लूकोमा की जन्मजात बीमारी है, जिससे उसकी आंखों में बेहद कम रोशनी थी। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा जब आठ साल का हुआ, तब उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी क्योंकि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता था।

स्पेशल स्कूल से की पढ़ाई
यशपाल सोनकिया ने बताया कि उन्होंने अपने मेधावी बेटे को पांचवीं तक विशेष जरूरत वाले बच्चों के विद्यालय में पढ़ाया, लेकिन कक्षा छह से उसे सामान्य बच्चों वाले स्कूल में भर्ती करा दिया जहां उसकी एक बहन ने खासकर गणित तथा विज्ञान की पढ़ाई में उसकी मदद की। बेटे की उपलब्धि पर भावुक पिता ने कहा कि यश मेरा बड़ा बेटा है और उसके साथ मेरे भी सपने जुड़े थे। कई संघर्षों के बाद उसका पेशेवर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना आखिरकार पूरा हो गया है।

यशपाल की इस सफलता पर परिवार में खुशी की लहर है। अब शहर के लोग यशपाल को बधाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें कई जगहों पर सम्मानित भी किया है। यशपाल शायद एमपी के पहले ऐसे दृष्टिहीन हैं, जिन्हें किसी प्राइवेट कंपनी में इतना बड़ा पैकेज मिला है।

इसे भी पढ़ें
navbharat times -Success Story: मां की मौत, गिरवी पड़ी जमीन और मजदूरी, ऐसा था IAS माधव गिट्टे का नादेड़ से LBSNAA तक का सफरnavbharat times -‘मर्सडीज की सीट के नीचे प्रिंसेज डायना, मैं भागा लेकिन…’, 25 साल बाद भी फ्रेंच डॉक्‍टर को याद है वो मनहूस रात

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News