Inflation: त्योहारी सीजन में कमरतोड़ महंगाई ने इस तरह लोगों का जीना किया है मुश्किल

100

Inflation: त्योहारी सीजन में कमरतोड़ महंगाई ने इस तरह लोगों का जीना किया है मुश्किल

नई दिल्ली
Festive Season: भारत में इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। देश के अधिकतर लोगों के लिए बढ़ती महंगाई की वजह से त्योहारी सीजन में कुछ अतिरिक्त खर्च करना मुश्किल लग रहा है। पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल-गैस, खाने के तेल के साथ ही प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की महंगाई भी सिर चढ़कर बोल रही है।

ऐसे में आम लोगों को जेब पर नियंत्रण करना पड़ रहा है। कोरोनावायरस संकट के दौर में जहां अधिकतर लोगों की आमदनी घट गई है, वहीं बढ़ते खर्च की वजह से उनके लिए त्यौहार की रौनक फीकी पड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: RBI: आपके खाते में पैसे आने के लिए नहीं है OTP की जरूरत, ठगों से बचकर रहने के लिए रिजर्व बैंक ने दी यह सलाह

दिवाली पर खर्च घटाया
महंगाई बढ़ने और आमदनी घटने के बाद लोगों की स्थिति यह हो गई है कि जो लोग पहले दिवाली के मौके पर ड्राई फ्रूट्स के 5 बॉक्स तक खरीद लेते थे वह लोग अब एक डब्बा खरीदने पर विचार कर रहे हैं। इसकी वजह ड्राई फ्रूट की बढ़ती कीमतें और लोगों की घटती आमदनी है। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने अब मीट-मछली जैसी चीजों पर खर्च घटा दिया है।

लाखों लोगों पर महंगाई का असर
पहले जहां लोगों के घरों में एक हफ्ते में कई बार नॉनवेज खाना पक जाता था, अब इसे हफ्ते में एक बार के लिए डाल दिया गया है। देश में यह किसी एक घर की दास्तान नहीं है, लाखों लोग इसी तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दिवाली भारत में हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है और इसके पहले लोग अपना बजट घटाने में जुटे हैं। कंज्यूमर गुड्स की शॉपिंग के लिहाज से दिवाली देश का सबसे खास मौका माना जाता है लेकिन इस बार कंज्यूमर गुड्स मार्केट में भी रौनक नहीं है।

बड़ी खरीदारी टाल रहे हैं लोग
बहुत से लोग इस त्योहारी सीजन में टीवी और ज्वेलरी जैसी बिग टिकट खरीदारी को टाल रहे हैं। मुंबई की एक कंसलटेंसी फर्म द्वारा किए गए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना संकट के बुरे दौर से अब धीरे-धीरे रिकवरी के मूड में है, लेकिन लोगों की घटती आमदनी की वजह से इस रिकवरी पर असर पड़ने की आशंका है।

पेट्रोल-डीजल-गैस के बढ़े भाव
एक साल पहले की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमत 35 फ़ीसदी तक अधिक है। इसी तरह कुकिंग गैस के भाव में 50 फ़ीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इस वजह से देश के तीन चौथाई लोगों पर असर पड़ने की आशंका है। छोटे कारोबारियों का कहना है कि पेट्रोल और कुकिंग गैस के बढ़ते भाव की वजह से उनकी कमाई कोरोनावायरस की तुलना में अभी 30 फ़ीसदी तक कम है, इस वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Petrol Prices: पेट्रोल-डीजल-गैस के भाव में आपको जल्द नहीं मिलने वाली है राहत, IMF के एक्सपर्ट सरकार को क्यों दे रहे हैं ऐसी सलाह

EPF ऑनलाइन कैसे करें ट्रान्सफर

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News