Investment: दस हजार रुपए महीने का एसआईपी बना 1.08 करोड़ रुपए

78

Investment: दस हजार रुपए महीने का एसआईपी बना 1.08 करोड़ रुपए

निवेश ( investment ) लंबे समय का हो तो बेहतरीन फायदा होता है। उदाहरण यह है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ( ICICI Prudential’s ) की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम ( Value Discovery Scheme ) में पिछले 17 सालों में अगर किसी ने 10 हजार रुपए महीने का निवेश किया होगा तो वह रकम आज 1.08 करोड़ रुपए हो गई। यानी सालाना 17.5 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।

मुंबई। निवेश लंबे समय का हो तो बेहतरीन फायदा होता है। उदाहरण यह है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम में पिछले 17 सालों में अगर किसी ने 10 हजार रुपए महीने का निवेश किया होगा तो वह रकम आज 1.08 करोड़ रुपए हो गई। यानी सालाना 17.5 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।
सीएजीआर मतलब चक्रवृद्धि ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। एसआईपी मतलब सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यह सुविधा म्यूचुअल फंड में होती है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम को अगस्त 2004 में लॉन्च किया गया था। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पुराने वैल्यू फंड में से एक है, जिसने 17 साल पूरा किया है। इस स्कीम के पास निवेशकों का पैसा यानी असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जुलाई 2021 तक 21,195 करोड़ रुपए रहा।
वैल्यू कैटेगरी में कुल (एयूएम) का 30 फीसदी हिस्सा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम के पास है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि अगर किसी ने इस स्कीम की स्थापना (2004) के समय इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो वह रकम अब 22.13 लाख रुपए हो गई है। यानी 20.03 फीसदी का सालाना रिटर्न रहा है। इसी समय में निफ्टी 50 टीआरआई ने 15.91 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है, जिसमें एक लाख की वैल्यू केवल 12.24 लाख रुपए रही।
फंड के 17 साल पूरा होने पर कंपनी के एमडी निमेश शाह ने कहा कि लंबे समय में इस स्कीम ने संपत्ति में अच्छी बढ़त की है। जब बाजार का वैल्यू अच्छा हो और बाजार अच्छा करने की स्थिति में हो तो लंबे समय तक निवेश का फायदा मिलता है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी एक बेहतर निवेश का साधन है। पिछले तीन सालों से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम ने सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश किया है। इसमें ज्यादातर लॉर्ज कैप शेयरों पर फोकस किया गया है। लॉर्ज कैप में औसतन 71.24 फीसदी का निवेश रहा है। मिड और स्माल कैप में 13.58 फीसदी और 3.42 फीसदी का निवेश रहा है। इसके पोर्टफोलियो में इन तीन सालों में 18 स्टॉक मुख्य रहे हैं, जिनका कुल पोर्टफोलियो में 51.91 फीसदी हिस्सा रहा है।
दरअसल ,वैल्यू डिस्कवरी स्कीम बाजार के तीनों मार्केट कैप वाले शेयरों में निवेश करती है। इसमें लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप होते हैं। यही कारण है कि लंबी अवधि में यह स्कीम बेहतर फायदा देती है, क्योंकि शेयरों का प्रदर्शन लंबे समय में अच्छा रहता है। म्यूचुअल फंड के जरिए स्टॉक में निवेश से फायदा यह है कि फंड का प्रबंधन ऐसे फंड मैनेजर करते हैं, जिनके पास सालों से इसी काम का अनुभव रहता है।





राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News