गुजरात के कच्छ जिले में भारतीय वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, पायलट संजय चौहान शहीद

198

नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. कच्छ जिले में भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए है. वह वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे. जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी.

बता दें कि जगुआर एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दोरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी. बहरहाल, अभी हादसे की जांच का निर्देश दिया गया है. यह हादसा इतना भयंकर था कि इसका मलबा कई किलोमीटर के दायरे में फैला था. इस मलबा गिरने से कई जानवरों के जलकर मरने की खबर भी आई है.

indian air force aircraft crashes in kutch gujarat 2 News4social -

 क्या खासियत है जगुआर एयरक्राफ्ट की

आपको बता दें कि जगुआर एयरक्राफ्ट काफी खास किस्म का लड़ाकू विमान है. इस विमान की खास चीज यह है कि यहां दुश्मन सीमा के अंदर घुसकर हमला कर सकता है. इस एयरक्राफ्ट द्वारा भारतीय वायुसेना दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स को आसानी से निशाना बना सकते है. यहां दुश्मन के ठिकानों में कम ऊंचाई से हमला कर सकता है.

indian air force aircraft crashes in kutch gujarat 2 News4social 1 -

इससे पहले भी 23 मुई को जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.