Jay Shah-Ramiz Raja: जय शाह के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत में होने विश्व कप से रमीज राजा ने दी हटने की धमकी

153
Jay Shah-Ramiz Raja: जय शाह के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत में होने विश्व कप से रमीज राजा ने दी हटने की धमकी


Jay Shah-Ramiz Raja: जय शाह के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत में होने विश्व कप से रमीज राजा ने दी हटने की धमकी

कराची: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाले बयान पर पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आते हैं तो वह भी अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। आईसीसी के 50 ओवरों का विश्व कप 2023 में भारत में होने जा रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) के कार्यकारी बोर्ड के फैसले के अनुसार पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप की मेजबानी करनी है। संयोग से शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं।

जय शाह ने मुंबई में मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से हटने पर विचार कर रहे हैं।

पीसीबी के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है क्योंकि वह यह भी जानता है कि अगर इन बड़ी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा।’

भारत वैश्विक या महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान से खेलता रहा है लेकिन उसने 2008 में एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2012 में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आई थी।

पीसीबी से जब संपर्क किया गया तो उसने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अभी हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन हम परिस्थितियों पर गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे उचित मंच पर यह मसला उठाएंगे।’

हालांकि पता चला है कि पीसीबी अध्यक्ष राजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शाह के बयान से काफी खफा है और उन्होंने कुछ कड़े फैसले लेने का निर्णय किया है। पीसीबी सूत्रों ने कहा रमीज राजा एसीसी को इस मसले पर कड़ा पत्र भेजेंगे और शाह के बयान पर चर्चा करने के लिए अगले महीने मेलबर्न में एसीसी की आपात बैठक बुलाने की मांग करेंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘एक विकल्प जिस पर विचार किया जा रहा है वह एसीसी से बाहर होना है क्योंकि जब एसीसी अध्यक्ष इस तरह का बयान देता है तो पाकिस्तान का उस संस्था में बने रहने का कोई मतलब नहीं है।’

Asia cup: जय शाह ने कर दिया खेल, पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, एशिया कप की मेजबानी खतरे में
navbharat times -Roger Binny bcci president: बेटे के सिलेक्शन की बात पर मीटिंग छोड़ देते थे, ईमानदारी की मिसाल हैं रोजर बिन्नी
navbharat times -ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधानान और दीप्ति शर्मा की धूम, बड़ी छलांग के साथ बनाया रिकॉर्ड



Source link