JNU Violence: जेएनयू मामले में अभी तक न किसी की गिरफ्तारी हुई न हिरासत में कोई

119

JNU Violence: जेएनयू मामले में अभी तक न किसी की गिरफ्तारी हुई न हिरासत में कोई

नई दिल्ली: रामनवमी के दिन जेएनयू में छात्रों के दो ग्रुप के बीच नॉनवेज खाने को लेकर हुए झगड़े के मामले में दोनों ओर से वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज हो गई है। लेकिन किसी भी मामले में अभी तक ना कोई आरोपी गिरफ्तार किया जा सका है और ना ही किसी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, सोमवार तक दिल्ली पुलिस की ओर से दोनों एफआईआर के मामलों में यह कहा जा रहा था कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, दोनों एफआईआर में 20 से अधिक छात्रों के नाम लिखे गए हैं। जिनपर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं।

JNU Violence Live Updates: हवन बनाम नॉन वेज पर जेएनयू हिंसा पर बढ़ा विवाद, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पर भिड़े लेफ्ट-राइट छात्र
साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी का कहना है कि तफ्तीश शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार या हिरासत में नहीं है। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि असल में अभी तफ्तीश में रफ्तार इसलिए नहीं आ पा रही है। क्योंकि, छात्रों के अभी प्रदर्शन चल रहे हैं। पुलिस अभी कानून-व्यवस्था कायम करने में ही व्यस्त है। जेएनयू प्रशासन को जांच शुरू करने के बारे में संबंधित जांच अधिकारी नोटिस देकर सूचित करेंगे। इसके बाद दोनों ओर से पीड़ित छात्रों को बुलाकर जानकारी जुटाई जाएगी। जिस-जिसके पास भी मोबाइल फोन में घटना का वीडियो है। वह वीडियो लेकर पहले इन सभी को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि बाद में इस बात का कोई खतरा ना हो कि इससे तो छेड़छाड़ की गई थी। इसी तरह से जेएनयू कैंपस में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर भी पहले जांच कराई जाएगी। तमाम प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के भी बयान लिए जाएंगे। जिन-जिन छात्रों पर आरोप लगाए गए हैं। इन सभी को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी। जाना जाएगा कि क्या सही में इनका घटना से कोई लेना-देना है भी या नहीं। मामले में दर्ज दो एफआईआर में पहली में एबीवीपी छात्रों के खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में शिकायत दी गई थी। यह शिकायत जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा के छात्रों द्वारा थाने में 11 अप्रैल की तड़के 3:45 बजे दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एबीवीपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया जाता है कि इस एफआईआर में 8 छात्रों के नाम लिखे हैं।

navbharat times -JNU Violence: हवन Vs नॉनवेज- बवाल में 15 छात्र घायल, JNU में रामनवमी की रात हुआ क्या?
इसी तरह से दूसरा मुकदमा एबीवीपी छात्रों की शिकायत पर जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ छात्रों के खिलाफ किया गया है। इस मामले में पुलिस को सोमवार दोपहर बाद 4:10 बजे शिकायत दी गई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जाता है कि इस मामले में 14 छात्रों के नाम दिए गए हैं। हालांकि, सोमवार को दोनों मुकदमों के बारे में पुलिस का कहना था कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। दोनों ओर से एक-दूसरे के छात्रों को मारपीट करने के आरोप लगाए गए। इसमें दिव्यांग और महिला छात्रों के साथ भी बदसलूकी की शिकायत की गई। पुलिस ने दोनों मामलों में आईपीसी की धारा-323, 341, 506, 509 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमें दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी आउटसाइडर का तो हाथ नहीं है। इसकी भी जांच की जाएगी। प्राइवेट सिक्योरिटी और कावेरी हॉस्टल के मेस कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link