आखिर ऐसा क्या हुआ कि किंग खान को ओडिशा की कलिंग सेना ने दी इतनी बड़ी धमकी, जानिए वजह

282

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को ओडिशा के कलिंग सेना नाम के एक स्थानीय संगठन द्वारा धमकी मिली है.

शाहरुख को वर्ल्ड कप हॉकी  पर काले झंडे दिखाए जाएंगे 

बता दें कि कंट्रोवर्सी से कम नाता रखने वाले शाहरुख को उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर शाहरुख अगले सप्ताह यहां होने वाले वर्ल्ड कप हॉकी पर आते है तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उनके मुहं पर स्याही फेंकी जाएगी.

will throw ink on shahrukh khan s face kalinga sena says 2 news4social -

हेमंत रथ का बयान 

इस दौरान कलिंग सेना के मुखिया हेमंत रथ ने कहा कि शाहरुख ने आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ में ओडिशा और यहां के लोगों का अपमान किया था. जिसके लिए उन्होंने माफी तक नहीं मांगी थी. संगठन ने इस मसले के बाद 1 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है.

जानकारी के अनुसार, साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ का उस दौरान ओडिशा में काफी विरोध प्रदर्शन तक किया गया था. हांलाकि एक हफ्ते बाद बड़े पर्दे से मूवी को हटा दिया गया था.

will throw ink on shahrukh khan s face kalinga sena says 1 news4social -

सीएम नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को यहां आने के लिए न्योता दिया

बताया जा रहा है कि सीएम नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को यहां आने के लिए न्योता दिया है. बता दें की हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा. कहा जा रहा है कि किंग खान हॉकी वर्ल्ड कप के ऑफिशियल एंथम सॉन्ग में दिखाई दे सकते है. बहरहाल, किंग द्वारा इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.