Kanpur News Today Live: कानपुर में ई-मुलाकात सिस्टम की होगी शुरुआत, DG जेल ने किया निरीक्षण, खेत में मिला युवक का शव

3
Kanpur News Today Live: कानपुर में ई-मुलाकात सिस्टम की होगी शुरुआत, DG जेल ने किया निरीक्षण, खेत में मिला युवक का शव

Kanpur News Today Live: कानपुर में ई-मुलाकात सिस्टम की होगी शुरुआत, DG जेल ने किया निरीक्षण, खेत में मिला युवक का शव

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत होगी। डीजी जेल एसएन साबत बुधवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने कानपुर कारागार का निरीक्षण किया। इसका मुख्य उद्देश्य यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखना था। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट सीपी और डीसीपी भी मौजूद रहे। डीजी जेल ने बताया कि हमें यह भी देखना था कि कारागार के अंदर किस तरह की व्यवस्थाएं हैं। हम लोगों ने पब्लिक के लिए ई-मुलाकात सिस्टम की भी शुरूआत करने जा रहे हैं। आने वाले समय में घर बैठकर भी बंदियों से मुलाकात कर सकते हैं। जेल में स्किल डेवलपमेंट का भी काम किया जा रहा है। महिला बंदियों को बुटिक और कैशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए मशीनें भी मुहैया कराईं जा रही हैं। कम्प्यूटर और कढ़ाई का भी काम सिखाया जा रहा है।

कारागार में बंद बंदी अवसाद ग्रसित नहीं हो, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। यूपी में कैदियों के लिए कैरम और शतरंज का कंपटीशन भी कराया गया। प्रदेश सरकार की मंशा है कि जेलों को सुधार गृह के रूप में विकसित किया जाए। यदि किसी ने जीवन में गलती किया है, तो सुधारने का मौका दिया जाए। उसको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यहां पर एफएम रेडियो की भी शुरूआत की गई है। जिससे बंदी तनाव ग्रसित नहीं रहें।

फिल्म देखने गए युवक का खेत में मिला शव

यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। मंगलवार को एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर मेहरबान सिंह का पुरवा में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तात्याटोपे नगर दरोगा चौराहे के पास रहने वाली सरस्वती देवी ने शव की शिनाख्त अपने बेटे अनिल उर्फ साहिल (26) के रूप में की है।

परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम को साहिल दोस्तों के साथ फिल्म देखने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद देर शाम के एक अंजान नंबर से फोन करके साहिल ने पत्नी से कहा कि अभी घर आएगा, तो दवा दिलाने ले चलेगा। देर शाम घर नहीं लौटने पर पत्नी ने फोन किया, तो स्विच ऑफ मिला। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बांके बिहारी में छज्जा गिरने से मरने वालों के शव पहुंचे

मथुरा हादसे में मौत होने के बाद बुधवार को मृतकों के शव घर पहुंचे तो चीत्कारों से मोहल्ला गूंज उठा। हादसे में योगेंद्र विहार खाड़ेपुर निवासी गीता कश्यप की मौत की जानकारी के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था। बुधवार दोपहर एंबुलेस के सायरन ने मोहल्ले का सन्नाटा तोड़ा। परिजनों ने गीता का शव एंबुलेंस से बाहर निकाला तो बेटी बिलखते हुए बोल पड़ी मां तो बांके-बिहारी की भक्त थीं, माह में दो बार दर्शन को जाती थी तो फिर उन्होंने ऐसा क्यो किया।

15 अगस्त को मथुरा में जर्जर छज्जा गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें से तीन शहर के रहने वाले थे। घटना के बाद से मृतकों के आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ था। रह-रह कर सिसकारियां गूंज रही थी। बुधवार को मृतकों का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। खाड़ेपुर निवासी शिवनारायण कश्यप पत्नी गीता कश्यप, जूही बंबूरहिया निवासी अरविन्द यादव और रश्मि गुप्ता की मौत हो गई। जब तीनों परिवारों के शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News