मनी लॉन्ड्रिंग केस: पी चिंदम्बरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया

280

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिंदम्बरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.. INX मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ती चिदंबरम की गिरफ्तारी चेन्नई से हुयी है. इस केस में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था. भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था. विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा ने सीए को तिहाड़ जेल भेज दिया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने उनसे और तीन दिन की न्यायिक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी. 26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ती चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

सीबीआई आज कार्ती को दिल्ली लाएगी और कोर्ट में पेश करेगी. हाल ही में उनके सीए को भी गिरफ़्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि INX मीडिया को विदेशी निवेश की मंज़ूरी के लिए कार्ती को INX मीडिया से 10 लाख की रिश्वत मिली थी. INX को 4 करोड़ के विदेशी निवेश की मंज़ूरी मिली, लेकिन INX ने 305 करोड़ रुपये लिए.

Karti chidambaram -

 

पेश होने के लिए भेजा गया समन  

बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. बताया जा रहा है कि उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई. ईडी ने कार्ती को इस मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने का समन भेजा था.

क्या था पूरा मामला

यह मामला 2007 में पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपये विदेशी फंड हासिल करने से जुड़ा है. आरोप है कि फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस हासिल करने में अनियमितता बरती गई थी. कार्ती को इस मामले में 10 लाख रुपये मिले थे. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. सीबीआई 2006 में एयरसेल-मैक्सिस डील में FIPB क्लीयरेंस देने में अनियमितता के मामले की जांच कर रही है. कार्ती पर आरोप है कि उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से कथित तौर पर धन लिया था. वहीं, कार्ती और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इंकार किया है.