KP Sharma Oli News: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी, विपक्षी विधायक पर लगा आरोप

418
KP Sharma Oli News: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी, विपक्षी विधायक पर लगा आरोप

KP Sharma Oli News: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी, विपक्षी विधायक पर लगा आरोप

काठमांडू
नेपाल में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच विपक्षी नेपाली कांग्रेस के एक प्रांतीय विधायक ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले नेपाली कांग्रेस के नेता नरोत्तम बैद्या बागमती प्रांत से विधायक हैं। उन्होंने पीएम ओली के हालिया कैबिनेट विस्तार की आलोचना करते हुए उसे असंवैधानिक करार दिया। इस दौरान नेताजी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पीएम ओली को ही जान से मारने की धमकी दे डाली।

विधायक ने नाथूराम गोडसे का किया जिक्र
बैद्या ने हवा में हाथ उठाते हुए कहा कि ओली इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं कि वे सत्ता में रहने और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए शासन के हर पहलू से समझौता कर रहे हैं। अगर हम ओली को छोड़ देते हैं तो देश गिर जाएगा। उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए देश को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई तैयार नहीं हुआ तो इसे मैं ही करूंगा।

ओली की पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
विधायक की धमकी के बाद से नेपाल में राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। विधायक के बयान की खुद उनकी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने भी आलोचना की है। इसके अलावा ओली की पार्टी सीपीएन (यूएमएल) ने विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता बिशोप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार देर शाम नरोत्तम बैद्या से अपना बयान वापस लेने के लिए कहा।

नेपाल में चुनाव से पहले पीएम ओली ने बदला सुर, कहा- भारत के साथ दूर हो गई सभी गलतफहमी
नेपाली कांग्रेस ने बयान से पल्ला झाड़ा
उन्होंने कहा कि किसी को भी अपना विवेक नहीं खोना चाहिए चाहे वह सड़क पर हो या संसद में। आपा खोने के बाद दिए गए बयानों को वापस लेना चाहिए और उस पर आत्म-मंथन की जानी चाहिए। पार्टी इस तरह के बयानों को कवर करने का कोई प्रयास नहीं करेगी।

navbharat times -नेपाल में विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट की नई संविधान पीठ का गठन, संसद भंग मामलों की करेगी सुनवाई
कार्यवाहक पीएम रहते हुए ओली ने दूसरी बार किया मंत्रिमंडल विस्तार
केपी शर्मा ओली ने देश में जारी राजनीतिक संकट और व्यापक आलोचनाओं के बीच गुरुवार को एक सप्ताह में दूसरी बार अपनी कैबिनेट का विस्तार किया था। पिछले महीने सदन में विश्वासमत प्राप्त करने में विफल रहने के बाद ओली अल्पमत की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी कैबिनेट में 7 कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री को शामिल किया था।

navbharat times -क्या नेपाली कांग्रेस के देउबा बनेंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री? सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को भेजी याचिकाएं
4 जून को भी किया था मंत्रिमंडल विस्तार
सत्ता पर अपनी पकड़ बनाने तथा भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के कदम के तहत 69 वर्षीय ओली ने गत शुक्रवार यानी 4 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आठ काबीन मंत्रियों और दो नए राज्य मंत्रियों को शामिल किया था। इसमें मधेसियों के आधार वाली जनता समाजवादी पार्टी को तरजीह दी गई थी। ओली ने फेरबदल के तहत तीन उपप्रधानमंत्री नियुक्त किए थे जिनमें से दो मधेसी समुदाय से हैं।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल फ्रेंड बोले- मुझे लगा बहुत बिजी और खुश हैं, हमेशा रहेगा अफसोस

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link