Kumar Vishwas News : केजरीवाल पर कुमार विश्वास का प्रहार, क्यों वायरल हो रहा #Chintu

180

Kumar Vishwas News : केजरीवाल पर कुमार विश्वास का प्रहार, क्यों वायरल हो रहा #Chintu

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से नाराज चल रहे कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव (Punjab Chunav) से ठीक पहले सनसनीखेज दावा कर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। उनके ही बयान को कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों ने लपक लिया और पंजाब में यह बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल इस दावे को ‘बकवास’ कह रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर #chintu ट्रेंड होने लगा है। विश्वास के दो वीडियो आए हैं- पहला, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए और दूसरा, जिसमें उन्होंने ‘चिंटुओं’ कहकर तंज कसा। आइए समझते हैं पूरा माजरा क्या है।

आतंकवादी, खालिस्तानी….

कुमार विश्वास ने दो दिन पहले दावा किया कि उन्होंने केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हो जाएगा, चिंता मतकर। विश्वास ने आगे कहा, ‘कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा, उसका फॉर्म्युला भी बता दिया था। भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा… एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग हो रही है। कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।’

अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं….शिक्षावादी हैं, विकासवादी हैं, सच्चे राष्ट्रवादी हैं। इस घटिया प्रोपगैंडा को बंद कीजिए। हमारे पंजाब, हमारे देश को बांटना बंद कीजिए।

राघव चड्ढा, AAP नेता

क्या विश्वास के पास कोई सबूत है?
इस दावे पर विवाद बढ़ा। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। जब कुमार विश्वास से पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों का उनके पास कोई सबूत है तो उन्होंने कहा, ‘वो उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं, मलाई चाटने, उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो… अगर औकात है ना तो आए सामान लेकर, मैं भी लेकर आऊंगा। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, तुमने बोला क्या है… आ जाओ कहीं पर। किसी चैनल या चौराहे पर आ जाए।’

हो सकता है उसने हास्य कविता की हो और इन लोगों ने कहना चालू कर दिया… वो तो कवि है कुछ भी कह देता है।

अरविंद केजरीवाल , विश्वास के दावे पर

Punjab election: कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल वाला वीडियो हटवाकर फंस गए चुनाव अधिकारी
विश्वास का ‘चिंटू’ वाला वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर #Chintu की बाढ़ आ गई। कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल के लोग आम आदमी पार्टी पर बरस पड़े। कुछ लोग तो यह भी मौज लेने लगे कि आखिर कुमार विश्वास ने चिंटू किसे कहा। दरअसल, चिंटू उत्तर भारत में एक आम नाम है जो बच्चों के रखे जाते हैं। मीम्स बनने लगे। एक मीम्स में लिखा गया- चिंटू बना करोड़पति।

केजरीवाल ने दिया जवाब, वो तो कवि है…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कुमार विश्वास के दावे का जिक्र चुनावी भाषणों में किया तो मामला तूल पकड़ लिया। ऐसे में केजरीवाल ने एक पंजाबी चैनल को दिए इंटरव्यू में आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से प्लान बना रहा है भारत के दो टुकड़े करने का और उसमें से एक टुकड़े का वह प्रधानमंत्री बनना चाहता है। ये क्या है? ये यकीन करने वाली बात है क्या?….. मोदी जी राहुल गांधी की भाषा बोल रहे हैं। पांच साल सरकार चलाने के बाद कांग्रेस- केजरीवाल आतंकवादी कहकर वोट मांग रहे हैं इसका मतलब उन्होंने काम नहीं किया। कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है, देश तोड़ने का प्लान कर रहा है…. क्या बकवास है।’

इंटरव्यू में जब उनसे कहा गया कि आपके ही पुराने साथी कुमार विश्वास ने यह दावा किया है तो केजरीवाल ने कहा, ‘हो सकता है उसने हास्य कविता की हो और इन लोगों ने कहना चालू कर दिया… वो तो कवि है कुछ भी कह देता है।’

kumar vishwas

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News