Kushinagar Airport Fact Check: किस सरकार में मिली मंजूरी, कब इंटरनैशनल दर्जे पर मुहर? कुशीनगर एयरपोर्ट की पूरी कहानी

106

Kushinagar Airport Fact Check: किस सरकार में मिली मंजूरी, कब इंटरनैशनल दर्जे पर मुहर? कुशीनगर एयरपोर्ट की पूरी कहानी

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया
  • बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच कुशीनगर एयरपोर्ट केक्रेडिट को लेकर होड़ मच गई है
  • कांग्रेस का कहना है कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी

लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट को पूरा होने में 12 साल लग गए। इसी के साथ बीजेपी, कांग्रेस और सपा के बीच इसके क्रेडिट को लेकर होड़ मच गई है। कांग्रेस का कहना है कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी जबकि सपा का दावा है कि उनकी सरकार के वक्त यहां भूमिपूजन हुआ था। आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है-

कांग्रेस नेता और कुशीनगर से पूर्व सांसद आरपीएन सिंह ने कुशीनगर हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद ट्वीट किया, ‘मैं आज कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट को देखकर बहुत खुश हूं, ये ड्रीम प्रोजेक्ट यूपीए कैबिनेट और यूपी सरकार द्वारा 2014 में स्वीकृत किया गया था। हमारी सरकार ने भगवान बुद्ध की पावन भूमि कुशीनगर और यूपी के लोगों के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की थी, खुशी है कि हमारा सपना साकार हुआ।’

आरपीएन का 2014 का ट्वीट

एयरपोर्ट के उद्घाटन के ही कुछ देर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई। भाजपाई ये याद रखें कि पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन किसी और ने तैयार की थी।’

कब मिली एयरपोर्ट को मंजूरी, शिलान्यास किसके समय हुआ?
इस पूरे मामले को समझने के लिए 2010 का रुख करना होगा। तत्कालीन मायावती सरकार के नेतृत्व में टूरिज्म विभाग ने कुशीनगर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी। इसी साल इसे केंद्र (यूपीए सरकार) से सैद्धांतिक सहमति दी गई थी। इसके बाद मार्च 2010 से अप्रैल 2011 के बीच इस प्रोजेक्ट के लिए 584 एकड़ की जमीन अधिगृहीत की गई।

-2012 में सपा सरकार आने पर पिछली बीएसपी सरकार के प्रस्तावित कुशीनगर एयरपोर्ट के दोबारा काम शुरू किया गया। एयरपोर्ट निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था की गई लेकिन प्राइवेट कंपनियां आगे नहीं आ रही थीं । इसके चलते काम रुका रहा।

-बिजनस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार, 2014 में अखिलेश यादव सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत कई सालों से लटके इस प्रोजेक्ट के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी। इसके निर्माण के लिए 354 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ था।

-हालांकि पीपीपी मॉडल के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रयास असफल रहा और 2015 में अखिलेश सरकार को एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) की मदद लेनी पड़ी। प्राइवेट कंपनी RITES को निर्माण का काम सौंपा गया। 2016 में अखिलेश सरकार ने एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया और 80 करोड़ रुपये कंपनी को जारी किए।

-2016 में ही तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी ने एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। निर्माण के प्रथम चरण में लगभग 12 किमी की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया।

-मार्च 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद एयरपोर्ट निर्माण के काम में तेजी आई और कंपनी जारी रखने के लिए कंपनी को फंड जारी किया गया। मार्च 2019 में योगी सरकार ने एएआई के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट के संचालन के लिए एमओयू साइन किया।

-2020 में नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बड़ा कदम उठाते हुए कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनैशनल एयरपोर्ट के रूप में घोषित करने की मंजूरी दी।

फैक्ट चेक का नतीजा
बात करें आरपीएन सिंह के दावे की तो उनका ट्वीट सही साबित होता है, क्योंकि सर्वप्रथम यूपीए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी जिसके बाद 2014 में अखिलेश सरकार ने इसे पीपीपी मॉडल के तहत बनाने का ऐलान किया था। पिछले साल ने मोदी ने एयरपोर्ट के विस्तारित रूप और नए डीपीआर के साथ इसे इंटरनैशनल एयरपोर्ट के रूप में घोषित करने की मंजूरी दी थी।

वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के ट्वीट का जिक्र करें तो सच है कि एयरपोर्ट का शिलान्यास उनकी सरकार में हुआ था। हालांकि दूसरा पहलू यह भी है कि योगी सरकार के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट में तेजी आई। इसके लिए अधिग्रहीत जमीन का दायरा भी बढ़ाकर 584 एकड़ से 589 एकड़ किया गया। वहीं साढ़े चार साल में न सिर्फ एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ बल्कि बुधवार को यहां से संचालन भी शुरू हो गया।

Kushinagar Airport

कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News