LIVE UPDATE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, कोविड, आतंकवाद और अफगानिस्तान पर होगी बात

73


LIVE UPDATE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, कोविड, आतंकवाद और अफगानिस्तान पर होगी बात

LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के लिए पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गये हैं। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा है कि इस दौरान उनकी पीएम मोदी से जलवायु परिवर्तन, कोरोना समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत होगी। व्हाइट हाउस के बाहर भी इस मुलाकात को लेकर यहां लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मुलाकात से पहले अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है।
     
दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुयी है लेकिन उस समय बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडन और मोदी की मुलाकात होगी।

20:48 PM- इस मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज सुबह मैं एक द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी कर रहा हूं। मैं अपने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और कोविड-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बात करने के लिए तत्पर हूं।’

20:44 PM- व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात शुरू हो चुकी है। इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी।

20:40 PM- पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। 

20:23 PM- इस मुलाकात से पहले भारतीय समुदाय के नागिरक व्हाइट हाउस के बाहर जमा हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दि्वपक्षीय मुलाकात के लिए थोड़ी देर में यहां पहुचने वाले हैं। जो तस्वीरें वहां से सामने आ रही हैं उसमें लोग व्हाइट हाउस से कुछ दूरी पर खड़े हैं और पीएम का इंतजार कर रहे हैं। 

#WATCH Members of the Indian community gathered outside the White House ahead of PM Narendra Modi arrival for a bilateral meeting with US President Joe Biden pic.twitter.com/1uT8nJdQsX

— ANI (@ANI) September 24, 2021

वॉशिंगटन डीसी में लोगों की बेकरारी देखते बन रही है। लोग हाथ में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति का पास्टर लेकर वहां जमा हैं। पीएम मोदी के समर्थकों का कहना है कि हम यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमा हैं। 





Source link