लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति, जल्द ही महिलाओं का नया विंग शुरू

341

नई दिल्ली: आगामी चुनाव को लेकार कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस जल्द ही एक महिलाओं का नया विंग शुरू करने वाली है. यह महिला विंग का काम, महिला वोटरों को एकजुट करने को लेकर अहम भूमिका निभाएगी.

इस महिला विंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर प्रियदर्शनी विंग रखा जाएगा

बता दें कि इस नई विंग को शुरू करने के लिए विचार-विमर्श भी काफी तेजी से किया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि इस महिला विंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर प्रियदर्शनी विंग रखे जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

congress youth wing 1 news4social -

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर इस नए विंग से संबंधित प्रस्ताव उनकी टीम ने तैयार कर उनको सौंपा गया है. इस विंग को बनाने का अहम कारण यह है कि अधिक से अधिक महिलाओं को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा जाए. कांग्रेस पार्टी इस बात का ऐलान 19 नवंबर यानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में ‘राजीव भवन’ के उद्घाटन समारोह के दौरान राहुल ने मोदी पर किया हमला, बोले ‘जादू से महंगा हुआ राफेल’

इस नए विंग में सिर्फ 18 से लेकर 30 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया

जानकारी के अनुसार, इस नए विंग में सिर्फ 18 से लेकर 30 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया है. जैसे ही महिला की उम्र 30 से ज्यादा हो जाएगी तो उन्हें मुख्य संगठन में भेज दिया जाएगा. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विशेष सुरेंद्र राजपूत ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि इस नए महिला विंग को पीएम इंदिरा गांधी के नाम पर प्रियदर्शनी विंग दिया जाएगा. ये ही नहीं इस विंग को यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस की तरह ही राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करने की योजना है. इस विंग में भी प्रभारी महासचिव, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्ष और सदस्य के पद होंगे.

congress youth wing 2 news4social -

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बीजेपी को पटकने की पूरी तैयारी

महिलाओं का ड्रेस कोड भी अलग सा होगा

इस प्रियदर्शनी विंग में महिलाओं का ड्रेस कोड भी अलग सा होगा. महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी की जगह टीशर्ट के साथ या तो जीन्स यह फिर ट्राउजर पहनना पड़ेगा. जीन्स व ट्राउजर का रंग नीला या काला होना चाहिए. वहीं यह कार्यकर्त्ता स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से भी जुड़ेगी. इससे उन युवा महिलाओं को भी राजनीति के क्षेत्र आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, जिनको अभी तक इसका मौका नहीं मिल पाया है. जानकारी के मुताबिक, इस विंग की रुपरेखा को राहुल और प्रियंका गांधी ने मिलकर तैयार किया है.

congress youth wing 3 news4social -