Made In India गाने से लोगों को झुमाने वाली सिंगर Alisha Chinai अब जी रही हैं ऐसी लाइफ, 27 साल बाद ऐसा है हाल

127
Made In India गाने से लोगों को झुमाने वाली सिंगर Alisha Chinai अब जी रही हैं ऐसी लाइफ, 27 साल बाद ऐसा है हाल


Made In India गाने से लोगों को झुमाने वाली सिंगर Alisha Chinai अब जी रही हैं ऐसी लाइफ, 27 साल बाद ऐसा है हाल

90 का दशक। ये वो एरा था, जब इंडिया में कई बदलाव हो रहे थे। हिंदी फिल्मों और गानों में भी काफी फेरबदल देखने को मिल रहा था। पहले जहां बॉलिवुड मूवीज के गानों को तवज्जो दी जाती थी, वहीं 90s में म्यूजिक वीडियो का दौर शुरू हो गया। इस दौर में एक से बढ़कर एक सॉन्ग बने… एल्बम रिलीज हुए, जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इन्हीं गानों में से एक था- ‘मेड इन इंडिया’, जिसे सिंगर अलीशा चिनॉय ने गाया था। इसमें मिलिंद सोमन पहली बार स्क्रीन पर नजर आए थे। न सिर्फ मिलिंद को बल्कि इस गाने को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। अब इतने साल बीत जाने के बाद लोगों के मन में ये सवाल है कि इस गाने को अपनी आवाज देने वाली सिंगर अलीशा कहां हैं और क्या कर रही हैं। कैसी लाफ बिता रही हैं और क्या वो अभी भी गाने गाते हैं! अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको सबके जवाब देंगे।

सबसे पहले आपको दिखाते हैं ‘मेड इन इंडिया’ (Made in India) गाने का वीडियो, जिसके बोल 27 साल बाद भी लोगों की जुबां पर हैं। लोगों का कहना है कि उस वक्त न तो ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल थे और न ही टीवी, फिर भी उस दौर के गानों में एक अलग ही जादू था, जो अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।

1985 में शुरू किया करियर


अब बात करते हैं अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) की, जो इंडियन पॉप सिंगर हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है। उन्होंने 1985 में एल्बम ‘जादू’ में प्लबैक सिंगिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। 90s के दौर में उन्हें ‘क्वीन ऑफ इंडीपॉप’ से भी जाना जाता था। उनका बेस्ट गाना ‘मेड इन इंडिया’ है।

Milind Soman: म्यूजिक वीडियो में 25 साल बाद लौटे मिलिंद सोमन, लोग बोले- Made in India की याद आ गई
कई ऐक्ट्रेसेस की बनीं आवाज


इसके अलावा Alisha Chinai ने बॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस को अपनी आवाज दी है। वो करिश्मा कपूर, स्मिता पाटिल, मंदाकिनी, श्रीदेवी, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और दिव्या भारती के लिए भी गा चुकी हैं।

अनु मलिक पर लगाया गंभीरआरोप


अलीशा ने अनु मलिक के साथ भी काफी काम किया है। जब सफलता उनके कदम चूम रही थीं, तभी उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिाय और सिर्फ प्राइवेट पॉप एल्बम पर फोकस किया। इस वजह से उन्हें थोड़ा झटका भी लगा। इसी दौरान उनका अनु मलिक से भी काफी विवाद हुआ। ‘मेड इन इंडिया’ की रिलीज के वक्त अलीशा ने अनु मलिक पर उन्हें मोलेस्ट करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक काम नहीं किया और फिर साल 2003 में ‘इश्क विश्क’ के लिए रियूनाइट किया।

रिएलिटी शो किए जज


गानों के अलावा अलीशा रिएलिटी शोज को भी जज चुकी हैं। वो इंडियन आइडल 3 में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अनु मलिक के साथ भी एक शो जज किया है।

मैनेजर से की थी शादी, हुईं अलग


पर्सनल लाइफ की बातकरें तो अलीशा गुजराती हैं। उन्होंने अपने ही मैनेजर राजेश झावेरी से शादी की थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और अब दोनों सेपरेट रहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से पहले वेम्ब्ले स्टेडियम में अलीशा चिनॉय ने गाया ‘मेड इन इंडिया’

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं अलीशा


अलीशा सोशल मीडिया की बदौलत अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उनका alishachinaiofficial नाम से पेज है, जिस पर 31.1K लोग उन्हें फॉलो करते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि अलीशा भले ही अब लाइमलाइट में नहीं रहती हैं, लेकिन वो अभी भी म्यूजिक वीडियो बना रही हैं और गानें गा रही हैं। हालांकि, इतने सालों में वो काफी बदल गई हैं।





Source link