Madhya Pradesh Board: रिजल्ट जारी होने के बार इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड

119

Madhya Pradesh Board: रिजल्ट जारी होने के बार इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड

MP Board 10th- 12th Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10वीं- 12वीं परीक्षाओं 2022 के परिणाम आज 1 बजे  घोषित करेगा। इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। बता दें,  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE विभिन्न वेबसाइटों पर परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा। एक बार जारी होने वाले कक्षा 10, 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे। बता दें, परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुआ था। जिसमें कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए थे।

पिछले साल, MPBSE ने 14 जुलाई को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया था, जबकि कक्षा 12 का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था। छात्रों को बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा सहित कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2022

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022

बता दें, इस साल, एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम को रिवाइज्ड किया है। रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, बोर्ड ने थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए हैं और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं।

संबंधित खबरें

 

MPBSE 10th- 12th Result 2022: रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक

– एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स livehindustan.com/career/results , www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in पर जाएं।

– इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की लिंक ओपन करें।

– नई विंडो ओपन होने के बाद परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।

– सबमिट का बटन दबाने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।

 

 





Source link