वॉट्सऐप ग्रुप में साझा की कोई आपत्तिजनक चीज़ तो एडमिन को भुगतना पड़ेगा पुलिस का डंडा

617

स्मार्ट फ़ोन न सिर्फ हमारी ज़रुरत बन गया है बल्कि ये हमारे लिए किसी नशे से कम नही है. वहीं स्मार्ट फ़ोन का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाना वाले एप वॉट्सऐप तो ज्ञान गंगा का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है. वॉट्सऐप के बढ़ते प्रभाव और दुरूपयोग की वजह से पुलिस ने एक ठोस क़दम उठाने की ठानी है. अगर आप भी वॉट्सऐप पर किसी ग्रुप के मेम्बर हैं और किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो आना वाला समय आपके मुश्किल हो सकता है. महाराष्ट्र के परभणी जिले की पुलिस ने वॉट्सऐप ग्रुप को लेकर कुछ चेतावनी जारी की है.

पुलिस ने चेतावनी जारी कर ग्रुप एडमिन्स को यह मॉनिटर करने की बात कही है कि वे देखें कि ग्रुप में कौन-क्या पोस्ट कर रहा है. किसी भी मैसेज में टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो में ऐसा कंटेंट नहीं होना चाहिए जिससे किसी तरह का तनाव पैदा हो. हालांकि ये गलतियां ऐसी हैं कि पूरे देश में कोई भी ग्रुप एडमिन इन्हें करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. सोशल मीडिया से फैलती अफवाहों को रोकने के लिए ग्रुप एडमिन के अधिकार दिए हैं. उसे अपने ग्रुप के मेबंर को संभालकर रखना होगा. इसके लिए कुछ पॉइन्ट्स निर्धारित किए गए हैं.

ये हैं नियम

आपके व्हाट्सऐप ग्रुप द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, ऐतिहासिक आंकड़े शेयर नहीं होने चाहिए. ग्रुप में किसी जाति या धर्म की भावनाएं आहत या भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट नहीं शेयर नहीं होने चाहिए. यह नियम वीडियो, फोटो, ऑडियो और टेक्स्ट सभी फॉर्मेट पर लागू होगा. अगर ऐसे मामले में ग्रुप एडमिन दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर आईपीसी और इनइंफॉर्मेशन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

maharashtra police 1 news4social -

फेसबुक से साझा होंगी बैंक डिटेल्स

जानकारी के लिए बता दें कि Whatsapp ने भारत में अपने बीटा वर्जन में पेमेंट का ऑप्शन दे दिया है. इसका ट्रायल काफी दिन से चल रहा है. वॉट्सऐप अपनी इस सर्विस के जरिए पियर टू पियर मनी ट्रांसफर को आसान बना रही है. अब आप अगर वॉट्सऐप के ज़रिए पेमेंट करेंगे तो इससे आपका बैंकिंग डेटा भी वॉट्सऐप के पास जाएगा. इस डेटा को लेकर कंपनी का कहना है कि वह अपनी पॉलिसी के तहत अपने यूज़र्स के डेटा को अपनी पेरेंट कंपनी के साथ शेयर कर सकती है. दिलचस्प बात ये है कि वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक है. वही फेसबुक जिस पर पहले ही यूजर्स के डेटा के ग़लत इस्तेमाल करने के आरोप लग रहे हैं.