Mahesh Babu: ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता’, ऐसा दावा करने वाले कौन हैं महेश बाबू; जानें सब कुछ

211


Mahesh Babu: ‘बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता’, ऐसा दावा करने वाले कौन हैं महेश बाबू; जानें सब कुछ

Mahesh Babu: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है. उनके इस बयान से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मच गया है. महेश बाबू ने फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दावा किया कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आज महेश बाबू के करियर, नेटवर्थ, फीस और पर्सनल लाइफ पर नजर डालते हैं.

बचपन में काटा एक्टर बनने का कीड़ा

महेश बाबू (Mahesh Babu) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह साउथ इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हैं. जब से उनकी फिल्में हिंदी में डब होने लगी हैं, तो साउथ में नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया में वह जबरस्त तरीके से पॉपुलर हुए. उनकी एक्टिंग और चार्मिंग लुक को बहुत पसंद किया जाता है. 46 साल के महेश बाबू को बचपन में ही एक्टर बनने का कीड़ा काट लिया था. 

बेहद कम उम्र में कर डाली 8 फिल्में

महेश (Mahesh Babu) ने फिल्म ‘नीडा’ से अपने करियर की शुरुआत की और बतौर चाइल्ड एक्टर एक के बाद एक 8 फिल्में कर डाली. वह तेलुगू सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुके हैं जिसमें ‘व्यापारी’, ‘सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू’ ‘मुरारी’, ‘पोकिरी’, ‘ननेक्कोडाइन’, ‘सरिमंथुडू’ शामिल हैं. इन फिल्मों से महेश बाबू ना सिर्फ सुपरस्टार बने बल्कि फिल्म फेयरफेयर सहित कई अवॉर्ड अपने नाम भी कर डाले. उनकी फिल्म ‘अथाडु’ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. 

करोड़ों रुपये का आलीशान घर

महेश बाबू (Mahesh Babu) का हैदराबाद में शानदार लग्जरी घर है, जिसमें जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर सहित सारी सुविधाएं हैं. उनका ये घर वहां के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है. हैदराबाद की जुबिली हिल्स में महेश बाबू के दो बड़े बंगले हैं, जिनकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा बेंगलुरू में भी उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है.

नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू (Mahesh Babu) का नेटवर्थ 32 मिलियन डॉलर है. अगर इसे इंडियन करेंसी में बदलकर देखें तो ये लगभग 244 करोड़ रुपए होता है. महेश बाबू एक के लिए 55 करोड़ रुपये चार्ज करते थे लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है और अब वह एक फिल्म के लिए मेकर्स से 80 करोड़ रुपये वसूलते हैं. इसके अलावा वह फिल्म की कमाई में एक प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं. महेश बाबू ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं. उनके पास लग्जरी गाडियों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है.

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से रचाई शादी

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने साल 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) से शादी रचाई थी. वह ‘कच्चे धागे’, ‘वास्तव’, ‘हथियार’, ‘आगाज’, ‘अलबेला’, ‘तेजाब’ और ‘कारिगल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम गौतम और सितारा हैं. महेश बाबू को एक परफेक्ट फैमिली मैन कहा जाता है. वह अक्सर फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Aamir Khan Daughter Birthday: आइरा खान के बर्थडे पर रोमांटिक हुए बॉयफ्रेंड, पूल के अंदर बाहों में भरकर खूब लुटाया प्यार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link