Manipur Assembly Election : नीतीश की पार्टी ने शुरू की बड़ी तैयारी, मणिपुर में 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है JDU

44

Manipur Assembly Election : नीतीश की पार्टी ने शुरू की बड़ी तैयारी, मणिपुर में 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है JDU

Manipur Assembly Election : मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। संकेत मिल रहे हैं कि यहां नीतीश की पार्टी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इसकी कमान खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संभाल रखी है।

 

पटना
बिहार की सत्ताधारी JDU को अगले साल मार्च में होने वाले आगामी चुनावों में BJP शासित मणिपुर की कुल 60 विधानसभा सीटों में से लगभग 20 सीटों पर चुनाव लड़ना है। जेडीयू और BJP बिहार के साथ-साथ केंद्र में भी सहयोगी हैं। झंझारपुर के सांसद और जद (यू) के राष्ट्रीय सचिव रामप्रीत मंडल, जो मणिपुर में पार्टी के प्रभारी हैं, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 13 नवंबर को पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे।

मणिपुर में 20 सीटों पर लड़ेगी JDU
मणिपुर JDU के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हंगखानपाओ ताइथुल ने शुक्रवार को फोन पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को फोन पर बताा कि रामप्रीत मंडल अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान 11 दिसंबर को इम्फाल में पार्टी की प्रस्तावित मेगा रैली की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रैली की अगुवाई जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे।
navbharat times -Kosi-Mechi Project : बिहार सरकार ने कोसी-मेची प्रोजेक्ट में मांगी केंद्र से मदद, मिथिलांचल में बाढ़ का कहर कम करने में मदद करेगी परियोजना
अपनी रैलियों से जेडीयू मणिपुर में दिखाएगा ताकत
JDU अपनी प्रस्तावित रैली के माध्यम से मणिपुर में अपनी ताकत दिखाना चाहता है, जिसे पार्टी के कई शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। पूर्व मंत्री हंगखानपाओ ताइथुल के मुताबिक ‘हमें पहले ही कम से कम 15 सीटों के लिए उम्मीदवार मिल गए हैं। कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों सहित अधिक उम्मीदवारों को पार्टी की रैली में शामिल होना है। हम करीब 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रहे हैं।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या के बारे में अंतिम निर्णय JDU का राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा।
navbharat times -Jharkhand News : 40 साल से वॉन्टेड और एक करोड़ का इनाम, जानें कैसे गिरफ्त में आया सुप्रीम नक्सल कमांडर ‘बूढ़ा’
JDU के लिए मणिपुर चुनाव साख का सवाल
जेडीयू के लिए मणिपुर चुनावों के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ललन सिंह ने 8 अक्टूबर को इंफाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व किया था। इस टीम में केसी त्यागी, अफाक अहमद खान और आरपी मंडल भी शामिल थे। विधानसभा चुनावों में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की ताकत का आकलन करने के लिए टीम मणिपुर में चार दिन तक रही।
navbharat times -‘फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है’, कंगना के बयान पर लालू की बेटी रोहिणी का हमला, पूर्व सीएम मांझी ने राष्ट्रपति से की ये मांग
मणिपुर में पिछले विधानसभा चुनाव का समीकरण
2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के लिए 28 सीटें जीती थीं। बाद की घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में 21 सीटें जीतने वाली BJP ने तीन क्षेत्रीय दलों – नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के समर्थन से सरकार बनाई। हालांकि इसके बाद गुरुवार को LJP के इकलौते विधायक करम श्याम गुरुवार को BJP में शामिल हो गए।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : jdu bihar may contest on 20 seats in manipur assembly election
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News