Manish Gupta Case: अखिलेश और योगी के आने से पहले कानपुर में भारी हंगामा, मनीष गुप्ता के घर के बाहर जुटे SP वर्कर्स

95

Manish Gupta Case: अखिलेश और योगी के आने से पहले कानपुर में भारी हंगामा, मनीष गुप्ता के घर के बाहर जुटे SP वर्कर्स

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर में दोस्तों के साथ घूमने गए थे मनीष गुप्ता
  • कानपुर के मनीष गुप्ता की पुलिस वालों ने चेकिंग के नाम पर पीटकर की हत्या
  • मनीष की मौत के दो दिन बाद गुपचुप गुरुवार तड़के कराया अंतिम संस्कार
  • सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे मनीष गुप्ता के घर के बाहर
  • अखिलेश यादव भी पहुंच रहे परिवार से मिलने, योगी भी जाएंगे

कानपुर
कानपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड में सियासत तेज हो गई है। यहां पर परिवार से मिलने पहुंच रहे अखिलेश यादव से पहले तमाम सपा नेता मौके पर जुट गए। वहां नारेबाजी होने लगी। भीड़ बढ़ने पर पुलिस प्रशासन ने मनीष की पत्नी को घर के अंदर बंद कर दिया। परिवार घर की छत पर चढ़ गया और कहा कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है।

मनीष गुप्ता के शव का तड़के चार बजे अंतिम संस्कार करा दिया गया। इधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मनीष के घर पहुंचने की सूचना आई। उनके पहुंचने से पहले सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। नारेबाजी होने लगी।

बहरे हो गए हैं…यूपी में जंगलराज…इस्तीफा दें, मनीष गुप्ता हत्या मामले में योगी पर विपक्ष का चौतरफा वार

घर के अंदर किया गया बंद
पुलिस-प्रशासन ने स्थितियां अनियंत्रित होते देखकर मनीषा को हाथ पकड़कर अंदर ले जाने की कोशिश की। इस पर मनीषा भड़क गईं। हालांकि बाद में वह अंदर चली गईं। मनीषा और उनके परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया गया। परिवार छत पर गया और कहा कि प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है।

‘शांत नहीं रहे तो कुछ नहीं बोलूंगी’
मनीष के परिवार ने हाथ जोड़कर कहा कि मामले को सियासी न बनाएं अगर मदद करना चाहते हैं तो सिर्फ मदद करें। शांति बैठें, नारेबाजी न करें। मनीषा ने कहा कि इस तरह का माहौल रहेगा तो वह कुछ नहीं बोलेंगी।

भारी पुलिस फोर्स तैनात करके तड़के किया गया मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार, पत्नी ने रखीं ये मांगें

दो दिनों से सपा के नेता जमाए हैं डेरा
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से नोकझोंक के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ वाजपेई मौके पर पहुंचे और सरकार-पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू की। समाजवादी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। बीते दो दिनों से लगातार सपा नेता मनीष के घर पर डेरा जमाए हैं।

प्रियंका गांधी ने परिवार से की फोन पर बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है और यहां की पुलिस अपराधियों पर नर्म, आम जनता पर बर्बर है। प्रियंका ने कहा कि गोरखपुर की घटना से आमजनों में भय व्याप्त है। एक व्यापारी को होटल में पुलिस ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उन्होंने मनीष की पत्नी मनीषा से फोन पर बात भी की।

मनीष के घर के बाहर हंगामा

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News