मौदहा: कंस वध मेले विवाद में तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार, बंद दुकानों के बाहर लगे काले झंडे

951

मौदहा (हमीरपुर): कंस वध मेला की झांकियों के रास्ते को लेकर हुए दो गुटों में विवाद के बाद भी गुरुवार को तीसरे दिन भी कस्बे में तनाव का मौहाल रहा. बहरहाल, स्थिति सामान्य बनी हुई है. ये ही नहीं एडीजी ने डीआईजी, डीएम और एसपी के साथ मार्च भी किया.

साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन होने के कारण कस्बे के अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और कई दुकानों के बाहर काले झंडे लगे रहे. वहीं इस आक्रोशित वातावरण को ध्यान में रखते हुए स्कूल को भी बंद रखा. बुद्धिजीवियों ने कस्बे में शांति का मौहाल बनाने की पूरी-पूरी कोशिश की. लेकिन स्थिति में अभी तक किसी प्रकार का कोई खास सुधार नहीं देखा गया है.

hamirpur up fuss in kans vadh mela of hamirpur 1 news4social 1 -

मेला समर्थकों के आक्रोश के चलते कस्बे में गुरुवार को भी मुख्य बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही

कंस वध मेला के आयोजक और समर्थक पुलिस की कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए उनके खिलाफ आक्रोश जारी रखा है. मेला समर्थकों के आक्रोश के चलते कस्बे में गुरुवार को भी मुख्य बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही और दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध व्यक्त किया. लेकिन, कस्बे की कुछ-कुछ दुकानें खुली हुई है. हालांकि, लगातार दो दिन से कस्बे में तनाव को देखते हुए प्रशासन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दुकानें खुलवाने के प्रोत्साहित भी किया.

यह भी पढ़ें: कंस ने कहा “मैं नहीं मरूँगा कलयुग में”: मौदहा

जब तक कंस वध मेला नही होगा तब तक दुकानें नहीं खोली जाएगी- बंदी के समर्थक दुकानदारों

वहीं अध्यक्ष राकेश निगम, युवा अध्यक्ष जेके गुप्ता, सुधीर निगम समेत कई अन्य लोगों ने दुकानें खोलने के लिए कहा, लेकिन कई दुकानदारों ने विरोध जताते हुए अपनी मर्जी से दुकानें बंद करने की बात उनसे कही. इस विषय में बंदी के समर्थक दुकानदारों ने कहा है की जब तक कंस वध मेला नही होगा तब तक दुकानें नहीं खोली जाएगी.

hamirpur up fuss in kans vadh mela of hamirpur 5 news4social 1 -

वहीं डीएम ने कहा है कि स्कूल शुक्रवार से शुरू होंगे

इस पर जब अध्यक्ष राकेश निगम ने कहा कि जब हम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ दुकानें खुलवाने गए, लेकिन लोगों ने दुकानों के बाहर काले झंडे लगकर दुकान खोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा दुकान खोलना और नहीं खोलने का मामला उनके निजी है. वहीं डीएम ने कहा है कि स्कूल आज से शुरू होंगे.

जुमे की नमाज पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्त

कस्बे में तनाव देखते हुए गुरुवार को एक कंपनी आरआरएफ मेरठ से बुलाया गया. इसके अतिरिक्त कस्बे में दो कंपनी पीएसी, जनपदीय व गौरजनपद का पुलिस बल तैनात है. पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए आरआर की निगरानी रहेगी.

hamirpur up fuss in kans vadh mela of hamirpur 2 news4social 1 -