Mayawati News: खुद सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके, मुझे कैसे पीएम बनाते…अखिलेश पर मायावती का करारा पलटवार

125

Mayawati News: खुद सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके, मुझे कैसे पीएम बनाते…अखिलेश पर मायावती का करारा पलटवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विपक्ष की राजनीति इस समय आपसी सिर-फुटव्वल में लगी है। यूपी चुनाव (UP Election) में हार के लिए सभी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार न बनाने की स्थिति को लेकर मायावती (Mayawati) को जिम्मेदार ठहरा रही है। मायावती सीधे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार कर रही हैं। कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की स्थिति के लिए सपा और बसपा पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी के भीतर शिवपाल यादव , आजम खान और अन्य गुटों के बीच अपनी समस्याएं हैं। इन मसलों के बीच पिछले दो दिनों से अखिलेश यादव और मायावती के बीच चल रही जुबानी लड़ाई रोचक हो गई है। अखिलेश यादव की ओर से मायावती को राष्ट्रपति बनाए जाने संबंधी बयान से शुरू हुआ विवाद अब अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री तक न बन पाने पर पहुंच गया है।

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव की यूपी चुनाव 2022 में करारी हार पर तंज कसा है। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश में मुस्लिम और यादव समाज का पूरा वोट लेकर और कई-कई पार्टियों का गठबंधन करके भी अपने मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं कर पाए वे दूसरों का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा कैसे कर सकते हैं? दरअसल, मायावती का बयान अखिलेश यादव की के बयान पर पलटवार है। दरअसल, यह पूरा मामला बुधवार को शुरू हुआ था। अखिलेश ने एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ने बीएसपी का वोट तो हासिल कर लिया, क्या अब मायावती को वे राष्ट्रपति बनाएंगे?

अखिलेश के बयान पर शुरू हुआ विवाद
अखिलेश यादव के बयान पर विवाद की शुरुआत हुई। भाजपा की ओर से इस पर बड़े स्तर पर तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन मायावती सामने आ गईं। उन्होंने अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं यूपी के सीएम या देश के पीएम बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का नहीं। उन्होंने सपा को भाजपा की प्रदेश में जीत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सपा मुझे राष्ट्रपति बनने का सपना देख रही है, ताकि यूपी सीएम पद के रास्ते से मैं हट जाऊं।

मायावती के पलटवार के बाद एक बार फिर अखिलेश गुरुवार को सामने आए और उन्होंने जवाब दिया। मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि मैं खुश हूं। मैं भी यही चाहता था। पिछले चुनाव में इसी को लेकर गठबंधन किया था। अगर गठबंधन जारी रहता तो बसपा और डॉ. अंबेडकर के अनुयायी देख सकते थे, कौन प्रधानमंत्री बनता।

मायावती ने फिर किया जवाबी हमला
अखिलेश यादव के बयान के बाद एक बार फिर शुक्रवार को मायावती ने जवाबी हमला बोला। उन्होंने यूपी चुनाव में अखिलेश की हार और पार्टी के प्रदर्शन पर आइना दिखा दिया। मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सपा से हुए गठबंधन के बाद चुनावी परिणाम की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन करके भी अखिलेश खुद 5 सीटें ही जीत सके थे। फिर वे बसपा प्रमुख को पीएम कैसे बना पाएंगे। इसलिए, उन्हें ऐसे बचकाने बयान देने बंद कर देने चाहिए।

मायावती ने कहा कि मैं यूपी की मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनूं या न बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर और उपेक्षित वर्ग के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई नहीं बन सकती। साथ ही, अखिलेश को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News