मीरा नायर के बेटे ने अमेरिकी चुनाव में हासिल की जीत

561
मीरा नायर के बेटे ने अमेरिकी चुनाव में हासिल की जीत

नई दिल्‍ली: भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी के 29 वर्षीय बेटे जोहरन क्‍वामे ममदानी (Zohran Kwame Mamdani) ने आज इतिहास रच दिया है. मीरा नायर (Mira Nair) के बेटे जोहरन और उनकी क्‍वींस निवासी साथी जेनिफर राजकुमार न्यूयॉर्क की स्‍टेट असेंबली में सीट जीतने वाले पहले दक्षिण एशियाई में से एक बन गए हैं. वह क्‍वींस के पड़ोसी एस्टोरिया का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए निर्विरोध तौर पर मैदान में थे.

अपनी जीत की खबर की अधिकारिक पुष्टि करते हुए ममदानी ने ट्वीट किया, ‘यह आधिकारिक खबर है, हम जीत गए हैं. मैं अमीरों पर कर लगाने, बीमार लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने, गरीबों को घर देने और समाजवादी न्यूयॉर्क का निर्माण करने के लिए अल्बानी जा रहा हूं. लेकिन मैं अकेले ऐसा नहीं कर सकता हूं. समाजवाद को पाने के लिए पूरी वर्किंग क्‍लास को साथ आकर एक बड़ा आंदोलन करना होगा. चलिए हम सब साथ खड़े हों.’

कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान एक भारतीय-युगांडा-अमेरिकी राजनीतिज्ञ, हाउसिंग काउंसलर और हिप-हॉप कलाकार हैं. वह युगांडा के कंपाला में जन्‍मे और पले-बढ़े. जब वह 7 साल के थे तब वह न्यूयॉर्क शहर आ गए. 2014 में उन्‍होंने बॉडॉइन कॉलेज से ग्रेजुएशन की और एक काउंसलर के तौर पर काम किया. हिप-हॉप कलाकार के रूप में जोहरन ने कई हिप-हॉप गाने जारी रिलीज किए हैं, जिसमें साल 2019 में आया ‘नानी’ सबसे ज्‍यादा मशहूर है.

ये भी पढ़ें: क्या Joe Biden का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए फायदेमंद है?

ये है जोहरान का लक्ष्‍य 
जोहरान ने अपनी वेबसाइट पर अपने काम और लक्ष्‍यों के बारे में लिखा है. हाउसिंग काउंसलर के रूप में अपनी नौकरी के बारे में जोहरन ने कहा है, ‘यह एक मुश्किल काम है, लेकिन सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे उन बैंकों के साथ बातचीत करनी है जो लोगों से मुनाफा कमाते हैं. या फिर एक मामले को आगे बढ़ाने में महीनों लग जाते हैं. दरअसल, यह मुश्किल इसलिए है क्योंकि हर दिन मैं इस सच्चाई से रूबरू होता हूं कि यह सब दुख हमेशा नहीं रहते हैं. यह अल्बानी में दशकों से चली आ रही प्रो-कॉरपोरेट और जमींदारी समर्थक नीतियों का नतीजा है. हमारे प्रतिनिधियों ने पारिवारिक घरों को निवेश की संपत्ति में बदल दिया है जबकि पब्लिक हाउसिंग में गिरावट आ रही है.’

2019 में पहली बार उन्‍होंने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के 36 वें जिले के लिए अपने कैंपेन की घोषणा की थी, जिसमें क्‍वींस के एस्टोरिया और लॉन्ग आइलैंड शहर  शामिल हैं. जोहरन के प्राथमिक लक्ष्य सभी के लिए आवास और स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देना है. वह न्‍यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) के बजट को कम करके नस्लवादी पुलिस प्रणाली में सकारात्‍मक बदलाव लाना चाहते हैं.

Source link