Monsoon in Delhi: जून में छिटका मॉनसून, दिल्ली में जारी ‘ड्राई-डे’

292

Monsoon in Delhi: जून में छिटका मॉनसून, दिल्ली में जारी ‘ड्राई-डे’

हाइलाइट्स:

  • सेंट्रल दिल्ली में अब तक सिर्फ 8.5 एमएम बारिश हुई, जबकि होनी चाहिए थी 53.3 एमएम
  • ईस्ट दिल्ली में भी सामान्य रूप से 53.3 एमएम की जगह 19.2 एमएम बारिश ही हुई
  • जून में केवल वेस्ट दिल्ली में हुई सामान्य बारिश, जो 52.9 एमएम की जगह 53.5 एमएम रही

नई दिल्ली: दिल्ली को इस मॉनसून में अच्छी बारिश का सब्जबाग दिखाया गया था, लेकिन हकीकत में दिल्ली के कई इलाके एकदम सूखे हैं। राजधानी में हालांकि सभी जगहों पर बारिश सामान्य से काफी कम हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कम बारिश के मामले में सेंट्रल दिल्ली जून महीने में देशभर में दूसरे नंबर पर है। यहां जून में अब तक महज 8.5 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से करीब 84 प्रतिशत कम है। सेंट्रल दिल्ली में सामान्य तौर पर अब तक 53.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी।

आधिकारिक तौर पर देश में 1 जून से 30 सितंबर को मॉनसून सीजन माना जाता है। लेकिन इस बार राजधानी में सामान्य तिथि गुजर जाने के बाद भी मॉनसून नहीं पहुंचा है। जून महीने में भारत के सबसे सूखे जिलों में जम्मू-कश्मीर का किस्तवाड़ पहले नंबर पर रहा है, जहां महज 5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। जबकि जून में यहां सामान्य बारिश 68.4 एमएम होती है। यहां पर बारिश सामान्य से 93 प्रतिशत कम है। यदि दिल्ली के अन्य हिस्सों की बात करें तो ईस्ट दिल्ली में महज 19.2 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत कम है। ईस्ट दिल्ली में सामान्य बारिश अभी तक 53.3 एमएम होती है।

Delhi Weather News: मॉनसून के अगले 6-7 दिनों तक भी दिल्ली पहुंचने की संभावना नहीं
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में महज 20.7 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 61 प्रतिशत कम है। जबकि साउथ दिल्ली में 22.2 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 58 प्रतिशत तक कम है। साउथ वेस्ट दिल्ली में 29.6 एमएम और नई दिल्ली में 27.7 एमएम बारिश हुई है। उक्त दोनों ही जिलों में बारिश सामान्य से 50 प्रतिशत तक कम हुई है। जबकि नॉर्थ दिल्ली में सामान्य से 33 प्रतिशत कम महज 37.7 एमएम और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में सामान्य से 22 प्रतिशत कम महज 29.8 एमएम बारिश हुई है।

सिर्फ वेस्ट दिल्ली में रही सामान्य बारिश
राजधानी में अब तक सामान्य बारिश सिर्फ पश्चिमी दिल्ली में हुई है। यहां पर जून में 53.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है जबकि यहां पर सामान्य तौर पर 52.9 एमएम बारिश होनी चाहिए। आईएमडी के अनुसार, अभी छह से सात दिनों तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की कोई संभावना नहीं है। दिलचस्प है कि 15 जून के बाद से ही मौसम विभाग यही कह रहा है कि एक हफ्ते तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना नहीं है।

navbharat times -फ्लाइट टिकट पर मॉनसून सेल का आज आखिरी दिन, इस क्रेडिट कार्ड से ​बुकिंग पर मिलेगा 1500 रुपये की छूट
जून के अंतिम दिनों में भी 40 डिग्री से ज्यादा गर्मी
बारिश के अभाव में जून के अंतिम दिनों में हवाएं गर्म हैं। गर्मी राहत नहीं लेने दे रही। तापमान पिछले दो दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। आने वाले तीन से चार दिनों तक इससे राहत की संभावना भी नहीं है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा यह सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 38 से 79 प्रतिशत तक रहा। पीतमपुरा में तापमान 42.2 डिग्री और पूसा में 42.1 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। एक जुलाई तक मौसम शुष्क बना रहेगा और अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, इसके बाद 2 जुलाई से हल्की बारिश की संभावना है जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी। यह 37 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link