MP Cabinet Expansion: 2023 से पहले किसका किस्मत होगा अनलॉक… शिवराज सिंह चौहान के लौटते ही दावेदारों की धड़कनें तेज!

72
MP Cabinet Expansion:  2023 से पहले किसका किस्मत होगा अनलॉक… शिवराज सिंह चौहान के लौटते ही दावेदारों की धड़कनें तेज!

MP Cabinet Expansion: 2023 से पहले किसका किस्मत होगा अनलॉक… शिवराज सिंह चौहान के लौटते ही दावेदारों की धड़कनें तेज!

भोपाल: मध्य प्रदेश में 2023 (mp assembly elections 2023) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भी जेपी नड्डा से बात की है। एमपी में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब सभी राजनीतिक नियुक्तियों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में रिक्त मंत्री पदों को भरने की कवायद भी शुरू हो गई है।



राज्य में कैबिनेट विस्तार की हालिया बातचीत के बीच, चौहान ने मंगलवार को नड्डा से मुलाकात की, जिसने राजनीतिक हलकों में अटकलों को और तेज कर दिया है। पार्टी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, नड्डा के साथ अपनी बैठक के दौरान, मध्य प्रदेश के सीएम ने उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया और सभी शीर्ष नेताओं की इच्छाओं को बताया। इसके अलावा, पार्टी संगठन और उनकी सरकार से संबंधित मुख्य मुद्दों पर चर्चा की।

चौहान ने नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि आज नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की और इस अवसर पर उन्हें राज्य में विकास और जनकल्याण के लिए विभिन्न कार्यों और प्रयासों की जानकारी दी।’ शिवराज ने आगे कहा कि मैं नड्डा को उनके निरंतर सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री इस बार राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करके 2023 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सभी क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को प्राप्त करना चाहते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी संगठन और राज्य सरकार के कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की थी।

चौहान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की और उन्हें हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर औपचारिक रूप से बधाई देते हुए मध्य प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया। दरअसल, दिल्ली जाने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नेताओं से भी बात की थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज सिंह चौहान से भोपाल स्थित आवास पर मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें

शिवराज से दूर, लेकिन महाराज के करीब हुए ‘इंदौर के बाल ठाकरे’, प्रदेश की राजनीति में वापसी की बाट जोह रहे दो नेताओं की दोस्ती क्या गुल खिलाएगीnavbharat times -एक हफ्ते के अंदर MP के बाद छत्तीसगढ़ पहुंच रहे अमित शाह, अगले साल विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही बीजेपी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News