Neemuch: किसान के सुसाइड नोट में पटवारी और राजस्व निरीक्षक का नाम, NBT की खबर देख कलेक्टर ने की कार्रवाई, दोनों सस्पेंड

114
Neemuch: किसान के सुसाइड नोट में पटवारी और राजस्व निरीक्षक का नाम, NBT की खबर देख कलेक्टर ने की कार्रवाई, दोनों सस्पेंड

Neemuch: किसान के सुसाइड नोट में पटवारी और राजस्व निरीक्षक का नाम, NBT की खबर देख कलेक्टर ने की कार्रवाई, दोनों सस्पेंड

नीमच: एमपी के नीमच (neemuch news) जिले में नवभारत टाइम्स.कॉम की खबर का बड़ा असर हुए हैं। एनबीटी एमपी के ट्विटर हैंडल से किसान की खुदकुशी की जानकारी दी गई थी। भूमि विवाद से परेशान किसान ने सुसाइड नोट में पटवारी और राजस्व निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया था। एनबीटी पर खबर देखने के बाद नीमच कलेक्टर ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है। उन्होंने प्रारंभिक आधार पर पटवारी और राजस्व निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इस बात की जानकारी कलेक्टर ट्वीट कर एनबीटी को दी है।


दरअसल, नीमच 2016 से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर एक किसान परेशान हो गया था। वह बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष भी थे। कुचड़ौद निवासी बीजेपी दक्षिण मंडल के किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बलवंतदास बैरागी ने गुरुवार को कीटनाशक गटक लिया था। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई है। बलवंतदास के जेब से सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया था कि उसके खेत के रास्ते, ट्यूबवेल और कुएं पर गोपालदास, लालादास, सुनीता, गट्टूसिंह, बहादुर आदि ने कब्जा कर रखा है। जिसका विवाद 2016 से चला आ रहा है।

पूर्व में न्यायालय से उसके पक्ष में फैसला भी आ चुका था, लेकिन पटवारी और आरआई ने कागजों में समस्या का निराकरण कर दिया। बार-बार शिकायत के बाद भी दबंगों के प्रभाव में आकर जीरन के आरआई जाबिर खान और पटवारी नवीन तिवारी समस्या का समाधान न करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे।
वहीं, बलवंत दास के पीएम के बाद जब परिजनों को शव सौंपने की तैयारी हुई तो परिजनों ने शव को ले जाने से मना कर दिया। परिजनों की मांग थी कि तहसीलदार, आरआई और कुचड़ौद के पटवारी पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक बलवंतदास के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार के भरणपोषण के लिए 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

कलेक्टर ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक को किया सस्पेंड
वहीं, एनबीटी पर खबर चलने के बाद नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कार्रवाई की है। उन्होंने नवभारत टाइम्स.कॉम को ट्वीट कर कहा कि एसडीएम नीमच डॉ ममता खेड़े ने अवगत कराया कि नीमच जिले के जीरन तहसील के गांव कुचड़ौद निवासी बलवंतदास बैरागी का 10 नवंबर 2022 को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लेना बताया गया है। कथित रूप से जो सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर प्राप्त हुआ, इसमें उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों, राजस्व निरीक्षक और पटवारी को जिम्मेदार बताया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बलवंत का रिश्तेदारों के साथ भूमि संबंधी विवाद था। उक्त भूमि संयुक्त खाते की है।

उन्होंने कहा कि कुएं पर जाने के रास्ते को लेकर रिश्तेदारों में आपसी विवाद की बात कही जा रही है। सभी सामूहिक खाते हैं जो कि आपस में काका बाबा के भाई हैं। वे आपसी बंटवारे के अनुसार अपनी-अपनी भूमि पर कब्जा करके खेती कर रहे हैं। बलवंतदास जिस दिशा में लालदास का कब्जा है। कलेक्टर ने कहा कि मृतक के पास पाए गए नोट में नाम होने से प्रारंभिक रूप से संबंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें
navbharat times -अमेरिका से इंस्टाग्राम टीम का मेल, जान देने वाली है वो… भोपाल से 470 KM दूर बैठी लड़की की 55 मिनट में ऐसे बची जिंदगी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News