भगोड़े नीरव मोदी के पास थी करोडो की पेंटिंग्स, जानिए उनकी कीमत

241

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी ने अपने पास कितनी कीमती पेंटिंग्स छिपा कर रक्खी थी, ये जान कर आप शायद दंग रह जायेंगे. लन्दन में जहाँ पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी 20 मार्च हो गयी थी वहीं कल यानी मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित एक नीलामी में भगोड़े नीरव के पास से बरामद पेंटिंग्स नीलाम की गयी. इन पेंटिंग्स की कुल कीमत लगभग 54.84 करोड़ इनकम टैक्स विभाग को मिली है.

Seized Paintings -

आपको मालूम हो कि नीरव का इनकम टैक्स विभाग पर कुल बकाया 97 करोड़ का बकाया था, जिसकी वजह से ही इनकम टैक्स विभाग ने कुल 68 पेंटिंग्स की नीलामी कराई. इन पेंटिंग्स में जगन चौधरी, एफ एन सूजा, वी एस गायतोंडे और राजा रवि वर्मा जैसे कलाकारों की पेंटिंग्स शामिल थी. इनमे से वी एस गायतोंडे की एक पेंटिंग जो की 1973 में बनायी गयी थी लगभग 25.24 करोड़ रुपये में नीलाम की गयी, जो कि इस नीलामी की सबसे कीमती पेंटिंग साबित हुई.

आपको बताते चले कि नीरव मोदी भारत से हज़ारो करोड रूपये लेकर विदेश भाग निकला है. अंतिम बार जब उसे लन्दन में देखा गया था, तब वो करीब 9 करोड़ रूपये का जैकेट पहना हुआ नजर आया था, जिसके बाद उसे 20 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया.