नेपाल के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस की, आपसी रिश्तों पर दिए सकारात्मक संकेत

235

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था. उन्होंने शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात कर खुशी हुई. ट्वीट में मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर ओली के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की थीं. शाम को ओली ने यहां स्थित नेपाल दूतावास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया था.

ओली छह से आठ अप्रैल तक भारत यात्रा पर हैं और उनके साथ 53 सदस्यीय बड़ा प्रतिनिधिमंडल आया है. उनके साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य के अतिरिक्त विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावली, उद्योग मंत्री मातृका यादव, तथा भौतिक योजना एवं अवसंरचना मंत्री रघुबीर महासेठ भी हैं.

फरवरी में नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गए नेपाल के प्रधानमंत्री परंपरागत रूप से अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आये हैं. यात्रा के तीसरे दिन वह उत्तराखंड के जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय का दौरा करेंगे. यहां वह ब्रीडर बीज उत्पादन केंद्र और एकीकृत कृषि परियोजना देखने जाएंगे. विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा.

आपसी रिश्तों को देंगे और मज़बूती

शनिवार को पीएम मोदी और पीएम केपी शर्मा ओली ने एक संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत नेपाल का सहयोग करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. उन्‍होंने कहा कि नेपाल के विकास में भारत के योगदान का लंबा इतिहास रहा है और मैंने प्रधानमंत्री ओली को आश्वस्त किया है कि यह भविष्य में भी यह योगदान जारी रहेगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम नेपाल के साथ जलमार्ग और रेलवे में सुधार करेंगे. इसके लिए आज विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा की गई. उन्‍होंने कहा कि हमारे मज़बूत संबंध हैं इसलिए जब सुरक्षा की पहल की बात आती है तो हमारी खुली सीमाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू (नेपाल) को भारत के साथ एक नई रेलवे लाइन की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं.

Nepal -

पीएम ने कहा कि सुरक्षा मसलों पर हमारे मजबूत संबंध हैं और हम खुली सीमाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम नेपाल और भारत के बीच रेलवे और पानी की दिशा में सुधार की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हम काठमांडु तक नई रेल लाइन बनाने के लिए सहमत हुए हैं. हमने आज भी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा की.

देश का भला सर्वोपरी

आपको बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को कहा था कि वह भारत के साथ ऐसे किसी समझौते पर दस्तखत नहीं करेंगे जिससे नेपाल के गौरव और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे. ओली ने अपनी आगामी भारत यात्रा के बारे में संसद को जानकारी देते हुए सांसदों को आश्वस्त किया, ‘मैं ऐसा कोई समझौता नहीं करूंगा जो नेपाल के राष्ट्रीय हित के खिलाफ हो.’

वहीं नेपाल के पीएम ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया. पीएम ओली ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में ओली का भव्य स्वागत किया गया था. ओली ने कहा था कि नेपाल और भारत की दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. पड़ोसी देशों के साथ किसी भी तरह की संधि या समझौते की शुरुआत दोस्ती से ही होती है. हम भारत के साथ दोस्ती की अपेक्षा रखते हैं.