New traffic rules : यहां ट्रैफिक पुलिस से बच पाना नामुमकिन, जान लें ये नियम वर्ना भारी भरकम चालान कटना तय | new traffic rules heavy challan by noida traffic police | Patrika News

167

New traffic rules : यहां ट्रैफिक पुलिस से बच पाना नामुमकिन, जान लें ये नियम वर्ना भारी भरकम चालान कटना तय | new traffic rules heavy challan by noida traffic police | Patrika News

New traffic rules : नोएडा की सड़कों पर अगर आप अपने वाहन के साथ फर्राटा भरने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। क्योकि अब यहां की ट्रैफिक पुलिस से बच पाना नामुमकिन है। इसमें आपका रुतबा और पहुंच भी काम नहीं आएगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर सीधे मोबाइल पर चालान भेज देगी।

नोएडा

Published: April 15, 2022 04:05:18 pm

New traffic rules : अगर आप सड़क पर वाहन चला रहे है और आप ट्रैफिक नियम का पालन करने में गुरेज करते हैं तो सावधान हो जाइये। क्योकि यहां की ट्रैफिक पुलिस निगाह से बच नहीं पाएगे। आपका रुतबा और पहुंच भी काम नहीं आएगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियम के उल्लंघन का मोबाइल ऐप से फोटो खींचकर चालान का पेपर देने की जगह मोबाइल पर मैसेज भेज देगी। सबसे बड़ी बात ये है कि ये चालान 12500 रुपए तक का कट सकता है। इस अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर नोएडा आवागमन होता है तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। हाल ही में कुछ युवकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी की छत पर खडे होकर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर 20 हजार रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है।

New traffic rules : यहां ट्रैफिक पुलिस से बच पाना नामुमकिन, जान लें ये नियम वर्ना भारी भरकम चालान कटना तय।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194c के अनुसार, अगर आप टू-व्हीलर पर तीन सवारी के साथ यात्रा करते है तो आपका 1000 रुपए का चालान, एमरजेंसी व्हीकल का रास्ता ना देने पर धारा 194E के अनुसार 10000 रुपए का चालान और सूरज ढलने के बाद टू-व्हीलर की लाइट नहीं जलाकर चलते हुए पकड़े जाते है तो आपका धारा CMVR 105/177 MVA के अनुसार 1500 रुपए का चालान कट सकता है।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 की समय सारणी जारी ओवर स्पीड पर हर बार अलग चालान डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की चालान नोएडा के हर उस क्षेत्र में विशेष कर किया जा रहा है, जिस क्षेत्र में लोग यातायात नियम का पालन सही तरीके से नहीं करते है। ख़ासकर विपरीत दिशा में वाहन चलाना, रेड लाइट जम्प, हेलमेट नहीं लगान शामिल है। उन्होंने बताया कि ओवर स्पीड पहली बार होने पर 400 रुपये का चालान होगा। दूसरी बार में वाहन को सीज करके 1000 रुपये का चालान काटा जाएगा और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यह नियम केवल तेज गति से वाहन चलाने वालो पर लागू है। साथ ही विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले के अब मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ऐसे चेक करें आपका चालान कटा या नहीं हाइटेक हो चुकी पुलिस पेपरलेस चालान मोबाइल ऐप के जरिये कर रही है, जिसमे लोगों को चालान का पेपर देने की जगह मोबाइल पर मैसेज भेज चालान किया जा रहा है। आपका चालान कटा या नहीं, उसे पता करने के लिये आपको https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा। वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें। मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, इस योजना ने ले सकते हैं 25 लाख तक ऋण इस तरह ऑनलाइन भरें चालान आप अपना चालान ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके लिए आपको परिवहन विभाग की बेवसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की जानकारी होगी। जिस चालान का भुगतान करना है, उसे तलाशें। चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया।
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News