Nifty 50: इस साल के अंत तक निफ्टी के 20,000 पर पहुंचने के दावे की हकीकत क्या है?

101


Nifty 50: इस साल के अंत तक निफ्टी के 20,000 पर पहुंचने के दावे की हकीकत क्या है?

नई दिल्ली
Stock News: पिछले कुछ ही महीनों में nifty50 2500 अंक चढ़ा है। शेयर बाजार में आ रही लगातार तेजी की वजह से nifty50 ने तकनीकी रूप से ब्रेक आउट किया है। ऑप्शन ट्रेडिंग करने वाले लोगों में निफ्टी को लेकर आशावाद चरम पर पहुंच चुका है। ट्रेडर्स Nifty के कॉल ऑप्शन पर बड़ा दांव खेल रहे हैं और उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में भी निफ्टी की यह शानदार तेजी जारी रह सकती है। इससे उन्हें शानदार कमाई करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: अपने ही घर में कैसे घिर गई है Jeff Bezos की ऐमजॉन

साल के अंत तक निफ्टी 50
शेयर बाजार के कई ट्रेडर का दावा है कि इस साल के अंत तक निफ्टी 20000 अंक के लेवल को पार कर सकता है। करीब 2 महीने पहले इस बारे में किसी को अंदाजा नहीं था, लेकिन अब बाजार की तेजी को देखते हुए बहुत से ट्रेडर इस बात पर दांव खेल रहे हैं। nifty50 सोमवार को पहली बार 18500 के लेवल को पार कर चुका है और 2 महीने में इसके लिए 1500 अंक की तेजी दिखाना कुछ बड़ी बात नहीं लगती।

क्या है कॉल ऑप्शन का राज

  • आप कॉल ऑप्शन तब खरीदते हैं जब आपको उम्मीद है कि अंडरलाइंग की कीमत बढ़ेगी। (आप पूरी तरीके से तेजी वाले मूड में हैं)
  • आप कॉल ऑप्शन तब बेचते हैं जब आपको उम्मीद हो कि अंडरलाइंग की कीमत नहीं बढ़ेगी (आप स्टॉक मार्केट के फ्लैट रहने या नीचे जाने की उम्मीद करते हैं)
  • आप पुट ऑप्शन तब खरीदते हैं जब आपको उम्मीद हो कि अंडरलाइंग की कीमत गिरेगी (आप पूरी तरीके से मंदी के दौर में हों)
  • आप पुट ऑप्शन तब बेचते हैं जब आपको उम्मीद होगी अंडरलाइंग की कीमत नहीं गिरेगी (आप मार्केट में तेजी देखते हैं या फ्लैट रहने की उम्मीद करते हैं)

निफ्टी में तेजी का भरोसा
पिछले 2 हफ्ते में शेयर बाजार के लिए कॉल ऑप्शन 20,000 के स्ट्राइक प्राइस पर खरीदा जा रहा है। इसमें ओपन इंटरेस्ट 63 फ़ीसदी तक बढ़ गया है। अगर किसी ट्रेडर के प्राइस के हिसाब से बात करें तो ऑप्शन खरीदने के लिए वह जो प्रीमियम चुकाते हैं वह 39 फीसदी बढ़कर ₹122 पर पहुंच गया है।

महंगाई की चिंता नहीं
स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, “हम शेयर बाजार में एक शानदार तेजी देख रहे हैं। शेयर बाजार अब महंगाई और बॉन्ड यील्ड संबंधी चिंताओं को भूल चुका है। ऐसा लगता है कि बॉन्ड यील्ड में लंबे समय से कोई पुलबैक नहीं हुआ है और आने वाले समय में भी इसमें किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।”

यह भी पढ़ें:छोटी सी चिप ने कार कंपनियों की सेल में कर दिया बड़ा खेल

कैश निकासी पर TDS: ITR फाइल करने वालों को कैसे है ज्यादा राहत​



Source link