North Korea: किम जोंग उन की विनाशकारी मिसाइल की रफ्तार आवाज से थी 16 गुना ज्यादा, अमेरिका को भी पीछे छोड़ा

203


North Korea: किम जोंग उन की विनाशकारी मिसाइल की रफ्तार आवाज से थी 16 गुना ज्यादा, अमेरिका को भी पीछे छोड़ा

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि यह इस महीने का सातवां परीक्षण हैं। समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसने चीन की सीमा से लगे उत्तरी प्रांत जगंग से सुबह 7:52 बजे परीक्षण किया। जगंग प्रांत वह जगह है जहां उत्तर कोरिया ने पिछले साल सितंबर में और 5 और 11 जनवरी को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

उत्तर कोरिया ने पुष्टि की है कि उसने ह्वासोंग-12 ‘मध्य दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी है। सरकारी मीडिया ने सोमवार को बताया कि यह 2017 के बाद से परीक्षण किया गया सबसे शक्तिशाली हथियार है। उत्तर कोरिया की इस शक्तिशाली मिसाइल ने दुनिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है। उत्तर कोरिया एक परमाणु शक्ति है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने से प्रतिबंधित किया है।
North Korea Missile: उत्‍तर कोरिया ने 4 साल बाद दागी सबसे लंबी दूरी की मिसाइल, दहशत में जापान
हथियारों का परीक्षण दोबारा शुरू करने की धमकी
साल 2022 की शुरुआत उत्तर कोरिया ने मिसाइलों के परीक्षण से की है वह भी ऐसे समय पर जब क्षेत्र के लिए आने वाला समय बेहद अहम है। कुछ ही दिनों में उत्तर कोरिया का सहयोगी चीन शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन करने जा रहा है। दूसरी ओर पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति चुनावों की तरफ बढ़ रहा है। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा है वह 2018 में घोषित परमाणु हथियारों के परीक्षण प्रतिबंध का पालन नहीं करेंगे। उत्तर कोरिया ने जनवरी में साफ कर दिया कि वह एक बार परीक्षण-गतिविधियों को दोबारा शुरू कर सकता है क्योंकि अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर से शत्रुतापूर्ण नीति को त्यागने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।

मिसाइल की रफ्तार आवाज से 16 गुना ज्यादा
योनहाप ने एक सैन्य स्रोत के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया ने रविवार को जिस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया उसकी अधिकतम गति टेकऑफ के समय मच 16 या ध्वनि की गति से 16 गुना अधिक थी। उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल 2000 किमी की ऊंचाई तक गई। इसने 800 किमी की दूरी कवर की और 30 मिनट तक उड़ान भरी। इन विनाशकारी क्षमताओं वाली मिसाइल अभी अमेरिका के पास भी नहीं है, जो अमेरिका के डर का सबसे बड़ा कारण है।

उत्तर कोरिया ने तनाव बढ़ाने के साथ की 2022 की शुरुआत
जेसीएस ने पत्रकारों को भेजे एक संदेश में कहा, ‘हमारी सेना उत्तर कोरियाई गतिविधियों पर नजर रख रही है, निगरानी कर रही है और पूरी तैयारी में है।’ प्योंगयांग इस साल की शुरूआत से मिसाइल परीक्षण की एक सीरीज के साथ तनाव बढ़ा रहा है क्योंकि वाशिंगटन ने दोनों देशों के बीच परमाणु वार्ता में लंबे समय तक गतिरोध के बीच प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाया है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के 2011 के अंत में सत्ता संभालने के बाद से उत्तर कोरिया ने जनवरी में परीक्षण शुरू किया था।

हाइपरसोनिक मिसाइल का भी परीक्षण किया
उन्होंने मार्च और जुलाई 2014 दोनों में 6 परीक्षण किए। उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल परीक्षण के दो दिन बाद गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का दावा किया। नॉर्थ कोरिया ने इस महीने की शुरूआत में चार परीक्षण किए, जिनमें हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल है। दक्षिण कोरियाई सेना उत्तर कोरियाई सैन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है क्योंकि उत्तर कोरिया ने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षणों पर अपनी वर्षों की रोक को हटाने की धमकी दी है।



Source link