Oscars 2021: ‘मैंक’ को 10 नामांकन, ‘मिनारी’ और ‘नोमैडलैंड’ भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में शामिल

323
Oscars 2021: ‘मैंक’ को 10 नामांकन, ‘मिनारी’ और ‘नोमैडलैंड’ भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में शामिल

डेविड फिन्शर के बायोग्राफिकल ड्रामा ‘मैंक’ को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है.

लॉस एंजिलिस: डेविड फिन्शर के बायोग्राफिकल ड्रामा ‘मैंक’ को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है. दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी’, ‘नोमैडलैंड’ और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो’. वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘साउंड ऑफ मेटल’ और ‘द फादर’ को छह-छह नामांकन मिले हैं.

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति ने की घोषणा

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की. ‘एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ को पांच-पांच नामांकन मिले हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किस ब्लड ग्रुप वालों को दिल के दौरे का खतरा सबसे ज्यादा होता है?

दो एशियाई अभिनेता पुरस्कार की दौड़ में शामिल

93वें अकादमी पुरस्कार में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी मुस्लिम अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया हो. ‘द साउंड ऑफ मेटल’ के लिए रिज अहमद को नामित किया गया है. वहीं पहली बार ऐसा है जब एशिया के दो अभिनेता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार पाने की दौड़ में शामिल हैं.

Source link