Petrol-Diesel Price Hike: दाम बढ़ने के डर से गाड़ियों की टंकी फुल कराने में जुट गए लोग, पेट्रोल पंपों पर जमा होने लगी भीड़

127

Petrol-Diesel Price Hike: दाम बढ़ने के डर से गाड़ियों की टंकी फुल कराने में जुट गए लोग, पेट्रोल पंपों पर जमा होने लगी भीड़

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को संपन्न हो गई। इसके साथ ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections in five States) का दौर खत्म हो गया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब चूंकि चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसलिए इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में वृद्धि हो सकने का अनुमान है।

इसके अलावा रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) की वजह से कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में भी लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर लोग एडवांस में बाइक-गाड़ियों की टंकी फुल कराने पहुंचने लगे हैं। सोमवार सुबह से ही विभिन्न जगहों पर कई पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में डीजल के लिए किसानों के अपने ट्रैक्टरों पर ड्रम लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंचने की भी खबर सामने आई है।

क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर
अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस से तेल के आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही ईरान के कच्चे तेल के वैश्विक बाजारों में आने में देरी हो सकती है। इन कारणों से क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को 10 डॉलर प्रति बैरल की जोरदार तेजी आई। एशिया में ब्रेंट कच्चा तेल दिन में कारोबार के दौरान 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया, जबकि मानक अमेरिकी कच्चा तेल करीब 10 डॉलर बढ़कर 125 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। दिन में एक वक्त अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 139.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था।

25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी का अनुमान
क्रूड में तेज उछाल से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में 25 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

आखिरी बार नवंबर में बदली थीं कीमतें
पिछले साल नवंबर की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव हुआ था। दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

Russia Ukraine War का असर आपकी रसोई पर भी पड़ने वाला है, जानिए कैसे



Source link