Petrol Diesel Price: अगस्त में अब तक 35 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, लगातार तीसरे दिन नहीं बदले दाम

130

Petrol Diesel Price: अगस्त में अब तक 35 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, लगातार तीसरे दिन नहीं बदले दाम

petrol diesel price today मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम, यह है आज के भाव…।

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल‌ डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया है। आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर बनी हुई हैं। बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी। वहीं, डीजल की कीमतों में भी 15 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली थी। हालांकि अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है। पिछले महीने में 17 जुलाई के बाद से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।

जानिए क्या है भोपाल का रेट

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बाद अब थोड़ी राहत मिली है। आज 27 अगस्त को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.91 रुपये लीटर और डीजल 97.72 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम करीब 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार जा चुका है. जिसमें चार मेट्रो शहरों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर शामिल है।

जानिए बाकी राजधानियों के हाल

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.92 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.52 रुपये व डीजल की कीमत 96.48 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.82 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.98 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.20 रुपये लीटर है तो डीजल 93.52 रुपये लीटर है।

रोज सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।













उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News