Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर नए पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा?

444

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर नए पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा?

हाइलाइट्स:

  • नए पेट्रोलियम मंत्री ने देश में क्रूड ऑयल (crude oil) और गैस (gas) का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।
  • हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनका जोर भारत को गैस-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने पर होगा।
  • पेट्रोलियम मंत्री बनने से पहले पुरी के पास आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।

नई दिल्ली
केंद्र सरकार के मंत्रालयों में हुए बदलाव के बाद हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्री की जिम्मेदारी संभाल लीं। उनसे पहले धर्मेंद्र प्रधान के पास इस मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। पुरी को कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनाया गया है। एक तरह से यह उनका प्रमोशन है। इससे पहले उनके पास आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार था।

पुरी ने ऐसे वक्त पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। अगर कीमतों में वृद्धि जारी रहती है तो डीजल की कीमत भी जल्द 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच जाएगी। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेट्रोल-डीजल पर सरकार को दी यह सलाह

पुरी ने गुरुवार को जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री (petroleum minister) बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मंत्रालय है जिसका संबंध प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश के हर नागरिक से है। उन्होंने क्रूड ऑयल (Crude Oil) और गैस (Gas) के घरेलू उत्पादन बढ़ाने की जरूरत बताई।

मुश्किल में गूगल, अमेरिका के 36 राज्यों ने कंपनी के खिलाफ किया मुकदमा

नए पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कमी से जुड़े सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें जिम्मेदारी संभाले कुछ ही देर हुई है। वे इस मसले को समझने के बाद ही इस बारे में बात करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस चीज की समझ उन्हें नहीं होती, वे उसके बारे में बात करना पसंद नहीं करते।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका जोर भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था (Gas based Economy) बनाने पर होगा। अभी एनर्जी की कुल खपत में गैस की हिस्सेदारी 15 फीसदी है। इसे बढ़ाकर 20 से 30 फीसदी करने की जरूरत है।

आखिरकार सिंधिया को मिला तख्तापलट का इनाम, मोदी कैबिनेट में मंत्री बने

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News