हर बार की तरह इस बार भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

170

नई दिल्ली:  कर्नाटक चुनाव के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहें है. दिन प्रति दिन आसमान छू रहें पेट्रोल-डीजल की कीमत ने देशवासियों का बुरा हाल कर दिया है. पिछले नौ दिनों में पेट्रोल पर 2.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.15 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं. आज सुबह करिब 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से जारी एक लिस्ट ने पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 26 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं दिल्ली वालों को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाने से इस मार का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड तोड़ कर 76.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर 68.08 रुपए प्रति लीटर हैं.

क्या है कीमत बढ़ाने की वजह

आपको बता दें कि करीब चार सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. कच्चा तेल भी 70 डॉलर के पार पहुंच गया है. स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के मुताबिक हर राज्य में दोनों चीजों की कीमत अलग-अलग होती है. आज पेट्रोल पर 30 पैसे के इजाफे के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सबसे ऊचे स्तर 76.87 रुपए पर पहुंच गया. इससे पहले पेट्रोल के इन दामों में करीब 76.06 रुपए, 14 सितंबर, 2013 में सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया था. वहीं डीजल ने भी अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ा है. 9 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की नाक में दम कर के रखा है.

Petrol price -

अन्य राज्य में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

बॉलीवुड नगरी मुंबई भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों के इजाफा की चपेट में है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 84.70 रुपए लीटर है, वहीं भोपाल में इस की कीमत 82.46 रुपए प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 82.36 रुपए में बिक रहा है. हैदराबाद में 81.39 और श्रीनगर में 80.98 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है. आपको बता दें कि डीजल के भी दाम कहा पेट्रोल की तुलना में कम रहने वाले, डीजल की कीमत हैदराबाद में 73.99 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा रायपुर, गांधीनगर, भुवनेश्वर, पटना, जयपुर, भोपाल, रांची और श्रीनगर समेत कई अन्य शहरों में डीजल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं.

सरकार द्वारा आश्वासन

केंद्र सरकार ने कहा कि वह पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हुए इजाफे से आम जनता को जल्द से जल्द राहत पहुँचनें का हर संभव प्रयास करेगीं. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम से इजाफा दिलाने के लिए जल्द से जल्द कोई न कोई कदम उठाएगी.