बजट के बाद इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये है नई कीमत

354
Petrol

केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया और इसमें पेट्रोल-डीजल की क़ीमत दो रूपये बढ़ा दी गई। बढ़ी हुई क़ीमत आज (शनिवार) सुबह 12 बजे से लागू हुई।

दरअसल, केन्द्रीय बजट में ईंधन उत्पाद के मामले में आम लोगों का ध्यान नहीं रखा गया और इसके दामों में इज़ाफ़ा किया गया। संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वरा पेश 2019-2020 के बजट में पेट्रोल की कीमत 2.45 और डीजल की कीमत 2.36 रूपये बढ़ा दी गई।

Petrol 1 -

दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 72 रूपये 96 पैसे हो गई है और वहीं बढ़े दाम लागू होने के बाद डीजल 66 रूपये 69 पैसे में बिक रहा है। इससे पहले एक लीटर डीजल की कीमत 64 रूपये 39 पैसे और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रूपये 51 पैसे थी।

बता दें कि वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया। बजट में रोज़गार गारंटी, रक्षा, रेलवे समेत 120 योजनाओं के मद में पैसा आवंटित किया गया। इन सब के बीच निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया उनमें मोदी सरकार की कई फ्लैगशिप योजनाओं के बजट में कटौती की गई है जिनको अंतरिम बजट में अधिक राशि आवंटित की गई थी।

ये भी पढ़ें : जगन्नाथ यात्रा शुरू, जानिए इस रथ यात्रा से जुड़ी कुछ बाते