PhonePe लाया नई सुविधा, 1000 रुपये से कम दे रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, सिर्फ तीन स्टेप्स में बहुत ही आसानी से हो जाएगा काम

81


PhonePe लाया नई सुविधा, 1000 रुपये से कम दे रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, सिर्फ तीन स्टेप्स में बहुत ही आसानी से हो जाएगा काम

पॉपुलर प्लेटफार्म PhonePe ने पहली बार स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) खरीदारों के लिए नई स्वास्थ्य बीमा योजनाएं शुरू की हैं। कोविड के समय ने हमें स्वास्थ्य बीमा के महत्व का एहसास कराया है। अधिकांश लोगों को यह एहसास नहीं होता है कि स्वास्थ्य बीमा होना कितना महत्वपूर्ण है जब तक कि वे एक बड़ी मेडिकल इमरजेंसी में न पड़ें। PhonePe अब एक नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर आया है जिसका फायदा पहली बार स्वास्थ्य बीमा खरीदने वाले लोगों को होगा। PhonePe के जरिए लोग तीन आसान स्टेप्स में इंश्योरेंस खरीद पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:- Airtel यूजर्स को एक और झटका, अब कंपनी ने बंद किए ये सबसे ज्यादा डेटा वाले ये 3 Plans

 

PhonePe अपने प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने वाला पहला पेमेंट ऐप है। PhonePe से पॉलिसी कराने से जुड़ी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई हेल्थ टेस्ट या रिपोर्ट दिखने के लिए नहीं कहेगा। आप बस अपना नाम, लिंग, उम्र और ईमेल आईडी दर्ज करके पॉलिसी खरीद सकते हैं। Health@999 प्लान 1,00,000 रुपये का बीमा कवर प्रदान करता है।

 

999 रुपये वाले इस हेल्थ इंश्योरेंस में ये चीजें होती है कवर 
999 रुपये वाला इंश्योरेंस प्लान अस्पताल में भर्ती खर्चों (hospitalization expenses) के लिए कवरेज प्रदान करता है। जिसमें रोगी के आईसीयू अस्पताल में भर्ती, डे केयर प्रक्रियाएं, एम्बुलेंस शुल्क और आयुष ट्रीटमेंट शामिल हैं। प्लान  के लिए कैशलेस अस्पताल नेटवर्क देश के 7600 अस्पतालों में फैला हुआ है। Health@999 को PhonePe के माध्यम से तुरंत प्राप्त किया जा सकता है और यह लाइफटाइम रिन्यूएबिलिटी फीचर के साथ आता है। 999 रुपये का इंश्योरेंस प्लान 1,00,000 रुपये की स्वास्थ्य बीमा कवर राशि प्रदान करता है, लेकिन यदि आप बीमा कवर राशि बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 2,00,000 रुपये के प्लान के लिए 1999 रुपये और 3,00,000 रुपये के प्लान के लिए 2649 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- Airtel vs Vodafone Idea: जानें किसके अनलिमिटेड प्लान में मिल रहे धुआंधार बेनिफिट्स, कीमत है बस इतनी

 

PhonePe से स्वास्थ्य बीमा योजना कैसे खरीद सकते हैं
– PhonePe ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर मिलने वाले इंश्योरेंस टैब पर टैप करें।
– Health@999 प्लान पर टैप करें।
– फिर अपना आयु वर्ग और स्वास्थ्य बीमा कवर चुनें जिसकी आपको आवश्यकता है।
– जब आपसे पूछा जाए तो अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि और ईमेल डाले।
– सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद, ‘खरीदें’ पर टैप करें और तुरंत अपनी पॉलिसी प्राप्त करने के लिए पेमेंट करें।



Source link