भारतीय रेल के निजीकरण का कोई भी प्रस्ताव नही है : पीयूष गोयल

254

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को संसद में साफ़ करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नही है. हालाँकि उन्होंने ये बात साफ़ किया कि रेलगाड़ियों के परिचालन के निजी कंपनियों के भागीदारी पर विचार किया जा रहा है. 

असल में रेलमंत्री एक लिखित सवाल का जवाब दे रहे थे और उसके उत्तर में ही उन्होंने कहा कि “भारतीय रेल के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है” लेकिन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ दिलाने के लिए, भारतीय रेल द्वारा यात्री गाड़ी चलाने के लिए निजी क्षेत्र से हिस्सेदारी के विकल्पों पर ध्यान दिया जा रहा है. 

गोयल ने कहा कि अभी तक निजी कम्पनी के द्वारा परिचालन के लिए किसी भी गाड़ी को चुना नहीं गया है, लेकिन इस मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को इस काम के लिए चिन्हित किया गया है, फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही की गयी है. 

Tejas Express 1 -

इसके अलावा रेल राज्यमंत्री ने भी रेलवे स्टेशन के उन्नयन के सम्बन्ध पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत पहले से काम चल रहा है और स्टेशनों के उन्नयन की प्रक्रिया एक सतत प्रक्रिया है. 

आपको बता दें कि रेल के निजीकरण का प्रश्न पिछले दिनों तब उठा था जब तेजस एक्सप्रेस को निजी कम्पनी को देनें की बात मीडिया में सामने आई थी. हालाँकि इस मुद्दे पर अभी तक रेल मंत्रालय की तरफ से कुछ साफ़ नहीं किया गया है, लेकिन रेल के परिचालन के लिए इसका ट्रायल करने पर ध्यान दिया जा रहा है.