PoK कहने के बाद Kangana Ranaut ने मुंबई को अब बताया प्यारा, Urmila Matondkar ने तुरंत कसा तंज

223


नई दिल्ली: अभी ज्यादा समय नहीं गुजरा जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई शहर के बारे में बुरा भला कह रही थीं. सिर्फ इतना ही नहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को पाकिस्तान और PoK और महाराष्ट्र सरकार को तालिबान कहने से भी गुरेज नहीं किया. उनके इस बयान पर लंबा ट्विटर वॉर चला. लेकिन अब आज कंगना मुंबई वापस पहुंच गई हैं और उनके सुर कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. उनके इस बदलाव पर एक्ट्रेस और राजनेता उर्मिला मांतोडकर ने चुटकी ली है. 

आज दोपहर कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि वह मुंबई पहुंच चुकी हैं. बीते महीनों में पानी पी पी कर महाराष्ट्र सरकार को कोसने वालीं कंगना ने अब मुंबई को अपना प्यारा शहर बता दिया है. मंगलवार को वह मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और ईश्वर के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. 

कंगना ने ट्वीट किया, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए मुझे जितने विरोध का सामना करना पड़ा, उसने मुझे हैरान कर दिया है. आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद लिया. अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं. जय हिंद जय महाराष्ट्र.’

उर्मिला ने यूं की खिंचाई 

कंगना का यह बदला रूप देखकर हाल ही में शिवसेना ज्वाइन करने वालीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कंगना को मराठी में ताना मारा है. उर्मिला ने ट्वीट किया, ‘अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?? बहन क्या हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?’ 

याद दिला दें कि सितंबर महीने में कंगना और उर्मिला के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ा था. इस दौरान जहां ड्रग्स को लेकर कंगना ने मुंबई और बॉलीवुड पर कई आरोप लगाए थे वहीं उर्मिला ने कंगना को मुंबई को लेकर किए गए उनके कमेंट पर जमकर फटकारा था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link