पुलिस को बंदी बनाकर किडनैपिंग करने पहुंचे बदमाश, लड़की लेकर फरार

385

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अपरहणकर्ताओं के एक गैंग ने जिस तरह से अपराध को अंजाम दिया है वो तरीका आपको अपनी सुरक्षा और पुलिस की विश्वसनीयता पर सोचने के लिए मजबूर कर देगा. इन बदमाशों ने पहले तो मदद के लिए डायल 100  पर कॉल किया, इसके बाद  जब पुलिस की गाड़ी इनके बताये पते पर मदद के लिए पहुंची तो इन किडनैपर्स ने एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन पुलिसकर्मियों को कैद कर लिया.

अंदाज़ इतना शातिर कि…………….

पुलिसकर्मियों को बंदी बनाने के बाद इन गुंडों ने जो किया वो जानकार आपको इतनी शातिर दिमागी पर रंज भी हो सकता है या फिर अपनी सुरक्षा को लेकर परेशानी भी हो सकती है. इन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के यूनिफॉर्म उतारे, उनकी वर्दी पहनी और फिर पुलिस की ही गाड़ी में सवार होकर लड़की को किडनैप करने निकल गए.

एक अंग्रेज़ी अखबार में छपी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एसपी इकबाल रियाज़ ने इस बात को स्वीकार किया कि बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों को बांधकर रखा था और 45  मिनट तक उनकी गाड़ी भी बदमाशों के कब्जे में रही. पन्ना एसपी ने बताया कि शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे रात डायल 100 को मदद के लिए कॉल आया. इसके बाद एएसआई सुभाष दुबे, हेड कांस्टेबल प्रकाश मंडल, और ड्राइवर शराफत खान घटनास्थल पर पहुंचे, वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स नीचे पड़ा हुआ है और उसका चेहरा नीचे जमीन की ओर है. शख्स को नीचे पड़ा जानकर तीनों पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे, जैसे ही पुलिसकर्मी उस शख्स के ऊपर झुके, उसने पलटकर पिस्तौल तान दी. तुरंत ही इस बदमाश के दूसरे साथी वहां पहुंचे और तीनों पुलिसकर्मियों को काबू में कर लिया. इन गुंडों ने तीनों पुलिसवालों को एक कार में लॉक कर दिया, उनके कपड़े उतार दिये और उसी गांव में 20 साल की एक लड़की को किडनैप करने चले गए. ये इलाका पन्ना के बमौरी गांव के पास पड़ता है.

Girl Kidnap -

पिता और बेटी दोनों को घर से ले गए

जानकारी के मुताबिक़ लड़की का पिता आधी रात को अपने घर के सामने ‘पुलिस’ की गाड़ी और तीन ‘पुलिसकर्मियों’ को देखकर डर गया. पेशे से किसान लड़की के पिता ने बताया,  ‘मैंने घर का दरवाज़ा तभी खोला जब सामने पुलिस वैन को देखा.  इन ‘पुलिस’ वालों ने कहा उन्हें उसकी बेटी को थाने लेकर जाने की ज़रूरत है क्योंकि उन्हें उनका बयान दर्ज करना है.’  पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता को किसी तरह का शक ना हो इसलिए उन्होंने उसे भी साथ आने को कहा.

अपहृत लड़की के पिता ने कहा कि कुछ ही दूर चलने के बाद बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद यह गैंग वहां पहुंचा जहां पर उन्होंने पुलिस वालों को कैद कर रखा था. इन लोगों ने पुलिसवालों को उनकी वर्दी वापस की, डायल 100 वैन की चाबी दी और लड़की को लेकर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिसवाले अमनगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्हें पूरी मामले की जानकारी दी. पुलिस को अभी भी इस किडनैपिंग की वजह नही पता चल पायी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि एक किडनैपर की पहचान हो गई है. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है.