Policybazaar ने आईपीओ के जरिये 6017.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी को सौंपे दस्तावेज

138


Policybazaar ने आईपीओ के जरिये 6017.50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी को सौंपे दस्तावेज

नई दिल्ली
Policybazaar Ipo News: बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए ऑनलाइन तुलना करने और फीचर दिखाने वाली कंपनी पॉलिसी बाजार ने 6017.50 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लाने के लिए सेबी (SEBI) को आवेदन सौंप दिया है। पॉलिसी बाजार ने कंपनी का वैल्यूएशन करीब 6 अरब डॉलर लगाने का अनुमान रखा है। पॉलिसी बाजार में कई बड़े निवेशकों ने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। इसमें सॉफ्टबैंक, टेमासेक, इंफोएज, टाइगर ग्लोबल और प्रेमजी इन्वेस्ट आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें: डिजिटल वेव की सवारी कर आप भी भरना चाहते हैं उड़ान, रवि धर्मशी की यह बात मानिए

IPO की डीटेल्स
पॉलिसी बाजार के ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। Policybazaar Ipo के OFS में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक बेचने वाली है। यह भी पता लगा है कि जेफरीज, HDFC और IIFL सिक्योरिटीज भी डील के आई बैंकर्स ग्रुप का हिस्सा हैं।

Policybazaar Ipo में मदद
शार्दुल अमरचंद मंगलदास लॉ फर्म कंपनी को इश्यू लाने में मदद करने जा रही है। सिरिल अमरचंद मंगलदास लॉ फर्म बैंकर्स को IPO में सहयोग देने जा रही है। इसके साथ ही Latham & Watkins और Linklaters इंटरनेशनल लीगल काउंसल (वकील) के तौर पर काम करेंगे।

पॉलिसीबाजार का बिजनेस
पॉलिसीबाजार.कॉम अपने ग्राहकों को ऑटो, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना-फीचर आदि का आकलन करने की सुविधा देती है। पॉलसी बाजार की साइट हर साल 10 करोड़ बिजिटर्स आते हैं और कंपनी हर महीने 4 लाख पॉलिसी बेचती है।

इस हफ्ते चार आईपीओ
चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 12 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस हफ्ते चार कंपनियां निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आईपीओ के जरिए मुकाबला करेंगी। जिन 4 प्रमुख कंपनियों के आईपीओ पर इस सप्ताह निवेशकों की नजर रहेगी, वे हैं- विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) और एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) आदि शामिल हैं।

ऑफलाइन कारोबार भी शुरू
पॉलिसीबाजार ने एक ब्रोकर के रूप में अपने ऑफलाइन विस्तार की भी घोषणा की है और देश के अलग-अलग इलाके में 15 स्टोर स्थापित किए हैं। कंपनी से जल्द 100 तक विस्तार कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि फिजिकल स्टोर से ग्राहकों को बेहतर अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: महंगाई बढ़ने की वजह से मजबूत कंपनियों के शेयरों को क्यों मिल रही है खासी मदद?

PMEGP में कारोबारी लोन लें, 35 फीसदी तक लोन हो जाएगा माफ



Source link